Saiyaara Box Office Collection:अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) के लिए दर्शकों का प्यार अब भी बरकरार है. मोहित सूरी की ये फिल्म अब 350 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है.
11 August, 2025
Saiyaara Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनो सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है,‘सैयारा’ (Saiyaara). मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक ड्रामा न सिर्फ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अपनी तूफानी रफ्तार से भी सबको चौंका रही है. अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर ये फिल्म 24 दिन बाद भी सिनेमाघरों में ऑडियन्स को खींचकर ला रही है. ‘सैयारा’ ने बीते रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, चौथे वीकेंड का फिल्म का टोटल बिजनेस 6 करोड़ रुपये का रहा.
टोटल माई
अब ‘सैयारा’ (Saiyaara) का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 318 करोड़ रुपये हो चुका है. मोहित सूरी की ये म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 350 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए अपने कदम बढ़ा चुकी है. इस फिल्म में अहान पांडे ने कृष कपूर का रोल किया है. वहीं, अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स को दीवाना बना दिया है. करीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. इस फिल्म ने न सिर्फ कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है.
यह भी पढ़ेंःWar 2 से पहले ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस जर्नी पर डालें नज़र, दे चुके हैं एक से बढ़कर एक हिट्स
क्यों फैन्स हुए दीवाने?
‘सैयारा’ की खूबसूरत लव स्टोरी, म्यूजिक और विजुअल्स इसे बार-बार देखने लायक बनाते हैं. खासतौर से डायरेक्टक मोहित सूरी की सिग्नेचर इमोशनल कहानी ने इस फिल्म को और असरदार बनाया. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ आने वाले दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी. फिलहाल, अहान-अनीत की सुपरहिट जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से राज कर रही है.
यह भी पढ़ेंःइस 8 एपिसोड की सीरीज ने दी ‘मिर्जापुर’ और ‘पंचायत’ को मात, बना 2025 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वेब शो
