Trump Tariff On Gold : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ से दुनियाभर के देश परेशान हैं. ऐसे में अब उन्होंने गोल्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Trump Tariff On Gold : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ फैसले से दुनियाभर के देश परेशान हैं. इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि गोल्ड पर किसी तरह का टैरिफ नहीं लगेगा. हालांकि, इसके पहले कस्टम और सीमा सुरक्षा विभाग ने कहा था कि गोल्ड पर भारी टैक्स लगनी की उम्मीद है, जिसके बाद से लगातार गोल्ड की कीमतों में इजाफा हो रहा था. लेकिन ट्रंप ने इसपर अब अपना रुख साफ कर दिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस कड़ी में ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गोल्ड पर टैरिफ (Tariff) न लगने की जानकारी को साझा किया है. इसे लेकर मार्क्ट में लगातार अफवाह फैली थी कि गोल्ड पर भारी टैरिफ लगने वाली है, जिसके बाद से सोने की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा था लेकिन अब ट्रंप ने इससे राहत दे दी है.
यह भी पढ़ें: Tariff War : भारत और रूस के व्यापार से बौखलाए ट्रंप, इंडिया पर लगाया 50 प्रतिशत का टैरिफ

कस्टम अधिकारियों ने कही थी ये बात
वहीं, पिछले हफ्ते अमेरिका के कस्टम अधिकारियों ने एक लेटर जारी करके बताया था कि एक किलोग्राम और 100 औंस वाली गोल्ड बार को टैरिफ के दायरे में रखा जाना चाहिए. इसके बाद से ही सोना व्यापारियों और निवेशकों में चिंता बढ़ गई थी कि इससे इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट पर असर पड़ेगा. हालांकि, अब ट्रंप के पोस्ट ने इस अफवाहों पर विराम लगा दिया है. गोल्ड व्यापारियों को इसके बाद से राह मिली है.
भारत पर लगाया 50 प्रतिशत का टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले तो भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था लेकिन बाद में रूस के साथ तेल व्यापार पर नाराज होकर उन्होंने 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था जिसके बाद से भारत पर कुल 50 फीसदी का टैरिफ लग गया.
इसके पहले ट्रेड डील को लेकर दिया था बयान
बता दें कि ट्रंप (Donald Trump) ने भारत और ब्राजील पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है. दोनों देशों पर 50-50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. ऐसे में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत से अब ट्रेड डील को लेकर बातचीत रफ्तार पकड़ेगी? तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि नहीं, जब तक हम ये मसला हल नहीं कर लेते हैं, तब तक बात नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Trump On India : भारत से इस बात पर नाराज ट्रंप, फिर दिखाए गर्म तेवर; व्यापार वार्ता से हटे पीछे
