PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. इस दौरान पीएम न्यूयॉर्क सिटी में होने वाली यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) की बैठक का हिस्सा बन सकते हैं.
PM Modi US Visit : भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर लगातार तनाव देखने को मिल रहा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर आक्रमक रुख दिखा रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. इस दौरान पीएम न्यूयॉर्क सिटी में होने वाली यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) की बैठक का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं, वह ट्रंप से मुलाकात कर व्यापार से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. दोनों देशों के बीच संघर्ष के चलते ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.
7 महीने में दूसरी बार बैठक
वहीं, आपको बता दें कि अगर पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात होती है तो, 7 महीनों में ये दूसरी बैठक होगी. गौरतलब है कि पीएम ने इसके पहले फरवरी के महीने में व्हाइट हाउस का दौरा किया था. हालांकि, ट्रंप पीएम मोदी को अपना दोस्त बता रहे हैं लेकिन वह लगातार भारत पर आक्रमक रुख भी दिखा रहे हैं. ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच संबंध बेहद मजबूत थे लेकिन दूसरे कार्यकाल में टैरिफ को लेकर ट्रंप सख्त रुख दिखा रहे हैं.
भारत से क्यों नाराज हैं ट्रंप
ट्रंप भारत से कई वजहों से नाराज है. पहले तो उनका कहना है कि भारत को रूस के साथ तेल खरीद बंद कर देनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस इसका उपयोग युद्ध के लिए कर रहा है. बता दें कि भारत रूस के साथ इसलिए तेल का व्यापार करता है ताकि वह अपने लोगों को कम दामों पर ईंधन दे सकें, लेकिन ये बात ट्रंप को रास नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें: US-Russia : रूस-US के बीच बढ़ा तनाव, पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव पर तंज; भारत के टैरिफ पर सवाल
अमेरिका भारत के डेयरी सेक्टर में चाहता है समझौता
ट्रंप लगातार भारत पर ट्रेड डील को लेकर दबाव बना रहे थे. वे चाहते हैं कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर में समझौता करें. अमेरिका के डेयरी प्रॉडक्ट्स के लिए भारतीय बाजार को खोल दिया जाए, लेकिन भारत ने इसके लिए साफ मना कर दिया है. भारत ने इस मामले में स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लिए किसान का हित सबसे पहले हैं. उनसे जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं होगा.
भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ भारत के तेल खरीदने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पहले तो उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था लेकिन रूस के साथ भारत के व्यापार को देखते हुए उन्होंने 25 प्रतिशत और अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद से भारत पर कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ लग गया है.
यह भी पढ़ें: Tariff War : भारत और रूस के व्यापार से बौखलाए ट्रंप, इंडिया पर लगाया 50 प्रतिशत का टैरिफ
