Backless Blouse Design: दीपिका पादुकोण से लेकर जान्हवी कपूर तक, इन बॉलीवुड हसीनाओं के बैकलेस ब्लाउज़ से लें फैशन इंस्पिरेशन. आपका साड़ी लुक बन जाएगा परफेक्ट.
13 August, 2025
Backless Blouse Design: आज के दौर में ट्रेडिशनल साड़ी ब्लाउज़ को मॉडर्न ट्विस्ट देना ही नया ट्रेंड है. इसमें भी बैकलेस ब्लाउज़ सबसे टॉप पर हैं. ये स्टाइलिश ब्लाउज न सिर्फ आपकी साड़ी में ग्लैमर जोड़ते हैं बल्कि आपको भीड़ से अलग खड़ा करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव या वेडिंग सीज़न में कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं, तो सेलेब इंस्पायर्ड ये बैकलेस ब्लाउज़ आइडियाज़ आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

दीपिका पादुकोण
दीपिका ने आइवरी क्रीम कलर की सीक्विन साड़ी के साथ स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज़ पहनकर लोगों का दिल जीता. आप भी ग्लैमर क्रिएट करने के लिए अपनी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. दीपिका का ये टोन-ऑन-टोन लुक हर पार्टी की शान बन सकता है.

राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी भी अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. उन्होंने ग्रीन कलर की नेट साड़ी को बैकलेस ब्लाउज़ पहना. इस ब्लाउज ने उनके ट्रेडिशनल ड्रेप को मॉडर्न टच दिया. उनका स्लीक और शार्प लुक यंग स्टाइल लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट है.

जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर की पिंक और व्हाइट साड़ी बहुत ही क्लासी लग रही थी, जिसे उन्होंने मैचिंग स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया. उनका साड़ी-ब्लाउज कॉम्बिनेशन इंटरनेट पर छा गया. ये लुक त्योहारों और वेडिंग रिसेप्शन दोनों में कमाल लगेगा.
यह भी पढ़ेंःहर इंडियन वुमन के वार्डरोब की शान हैं ये 7 हैंडलूम साड़ियां, फेस्टिव सीजन के लिए आप भी कर लें अपनी तैयारियां

अनन्या पांडे
अनन्या पांडे का पर्पल साड़ी लुक भी सोशल मीडिया पर खूब छाया. उन्होंने अपनी साड़ी के साथ सिल्वर एम्ब्रॉइडर्ड हॉल्टर ब्लाउज़ पहना था, जिसकी नॉटेड बैक डिटेलिंग ने उनके लुक को और शानदार बनाया. आप दीवाली पर इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेड्डी ने रेड जॉर्जेट साड़ी को अज्रख प्रिंट मैचिंग हॉल्टर ब्लाउज़ के साथ पेयर किया. इसके बैकलेस ब्लाउज ने ट्रेड़िशनल साड़ी को वेस्टर्न एलिगेंस में बदल दिया. आप भी रेड जॉर्जेट साड़ी को मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

नीरू बाजवा
नीरू बाजवा की ब्लैक सीक्विन साड़ी और ग्लिटरिंग सिंगल टक बैकलेस ब्लाउज़ ग्लैमरस कॉकटेल नाइट्स के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है. आप संगीत नाइट के लिए भी इस तरह के साड़ी लुक को कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड की रॉयल ब्यूटी Aditi Rao Hydari के एथनिक लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन, शादी और फेस्टिव सीज़न में दिखेंगी खास
