Delhi Rain Update : देश के कई हिस्सों में आज मौसम सुहाना हो गया है. कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Rain Update : देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह के समय जोरदार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने देश की राजधानी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, बिहार में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी जोरदार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदियां उफान पर हैं. यूपी के भी कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
दिन भर होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके चलते तापमान 24 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. वहीं, नमी का लेवल 68 फीसदी से 85 प्रतिशत तक रहेगा और हवा की रफ्तार 5 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
दिल्ली से नोएडा का ये है हाल
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा-गाजियाबाद में सुबह से ही बारिश हो रही है. इसके साथ ही भारी बारिश की वजह से साइबर सिटी के कई इलाकों पानी में डूब गए हैं. गुरुग्राम के सेक्टर 10 और सेक्टर 9 इलाके में जोरदार बारिश के चलते जलभराव हो जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिहार में बाढ़ से परेशान
बिहारो में भारी बारिश की वजह से दिन पर दिन हालात खराब होती जा रही है. यहां पर बाढ़ आ गया है जिसकी वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी किनारे बसे 10 जिलों में रह रहे लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. भोजपुर, मुंगेर, पटना, भागलपुल, वैशाली जैसे जिले सबसे ज्यादा चपेट में हैं.
यह भी पढ़ें: Weather: राजधानी समेत कई राज्यों में बारिश फिर बरसाएगी कहर, करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना
हिमाचल और उत्तराखंड में भी हालात खराब
पहाड़ी इलाका हिमाचल प्रदेश में लगातार बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं. इसके चलते तबाही मची हुई है. नदियां और नाले उफान पर हैं. ऐसे हालात देखते हुए मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है और सावधानी बरतने को कहा है. वहीं, उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. हरिद्वार, नैनीताल,देहरादून, बागेश्वर जैसे जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में भी बरसे बादल
यूपी के भी कई राज्यों में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वाराणसी, लखनऊ, आगरा, अयोध्या, बस्ती जैसे शहरों में बारिश का आतंक देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में IMD ने 65 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में तो जोरदार बारिश के साथ तेज हवाओं और बिजली गिरने का भी खतरा है.
यह भी पढ़ें: मौसम का अलर्ट, हो जाए सावधान; भारी बारिश फिर बढ़ा सकती है लोगों की परेशानी-दिख रहे आसार
