Home Top News स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले Jammu की बढ़ी सुरक्षा, पुलिस की ऐसी है तैयारी; सीमा पर पैनी नजर

स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले Jammu की बढ़ी सुरक्षा, पुलिस की ऐसी है तैयारी; सीमा पर पैनी नजर

by Live Times
0 comment
Security in Jammu ahead of Independence Day

Security in Jammu ahead of Independence Day : स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान सीमा पर भी पैनी नजर रखी गई है.

Security in Jammu ahead of Independence Day : देशभर में कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का समारोह सेलिब्रेट किया जाएगा. लेकिन इसके पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीमा पार से किसी भी तरह के नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना, BSF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मल्टी-लेयर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी निगरानी कर रही है.

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों की ओर से ये भी बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की तत्काल प्रतिक्रिया टीमें (QRT) तैनात की गई हैं. उन्होंने आगे बताया कि हर जिले में प्रवेश और निकास बिंदुओं और सड़कों पर जांच और तलाशी बढ़ा दी गई है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी बढ़ाई गई है. आतंकवाद प्रभावित राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़, डोडा, उधमपुर और कठुआ जिलों में सेना की पैनी नजर बनी हुई है.

होगा समारोह का आयोजन

यहां पर आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मुख्य समारोह मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी तिरंगा फहराएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह ने विभाजन के दर्द को किया याद, कहा- एकजुट रहने की प्रेरणा…

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिया बयान

इस कड़ी में उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट ने कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर हमने पूरे जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों से लेकर बसंतगढ़ और लट्टी जैसे पहाड़ी इलाकों तक कड़े सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान CRPF और CISF के जवान तैनात हैं, साथ ही डॉग स्क्वाड भी तैनात किए गए हैं. राजमार्ग पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

सीमा पर बनी है पैनी नजर

अधिकारियों की मानें तो सीमा सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है और सभी सीमावर्ती सड़कों पर कड़ी निगरानी रखी गई है. उन्होंने बताया कि अहम सीमावर्ती सड़कों और राजमार्गों पर CCTV के जरिए निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कंपनियों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के मामले में SC में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित; हम विवाद नहीं, समाधान चाहते हैं…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?