SC Decision On Street Dogs : दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रख लिया है.
SC Decision On Street Dogs : दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को शेल्डर होम में रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हंगामा मचा हुआ है. इसके विरोध में दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की विशेष पीठ ने सुनवाई की है और फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है. इसके पहले 3 सदस्यीय पीठ ने दिल्ली सरकार को 8 हफ्तों के भीतर राजधानी की सड़कों से आवारा कुत्ते हटाने का निर्देश दिया था, जिसपर जमकर हंगामा हुआ. वहीं आज सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि कोई भी जानवरों से नफरत नहीं करता और वे इस मुद्दे का हल चाहते हैं विवाद नहीं. कोर्ट इस समस्या के समाधान पर जोर दे रहा है.
जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में क्या कहा
बता दें कि इस मामले पर कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कुत्तों के हमले से बच्चे मर रहे हैं. नसबंदी करने से कुत्तों के काटने की घटनाएं रुक नहीं रही है. देश में इस तरह के कई चौंकाने वाले मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. हम बस इतना कहना चाहते हैं कि कोई भी जानवरों से नफरत नहीं करता है. लेकिन सुरक्षा जरूरी है. कोर्ट इस समस्या के समाधान पर जोर दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी कुत्तों को मारने के लिए नहीं कह रहा है बस इंसानी आबादी से अलग रखने के लिए कहा जा रहा है. लोग बच्चों को बाहर भेजने से डर रहे हैं.
याचिकाकर्ताओं के वकील ने कोर्ट में क्या कहा
याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि कुत्तों को सड़कों से उठाने के फैसले पर फिलहाल रोक लगाई जानी चाहिए और हमें जवाब देने के लिए समय देना चाहिए. इस दौरान कोर्ट के सामने ये बात भी रखी गई कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला गुरुवार शाम को अपलोड किया गया लेकिन इससे पहले ही सड़कों से कुत्ते उठाने शुरू कर दिए गए.
यह भी पढ़ें: Justice Varma के महाभियोग की प्रक्रिया शुरू, स्पीकर ओम बिरला ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी
कोर्ट के आदेश पर सितारों ने उठाए सवाल
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से बॉलीवुड समेत राजनीति जगत में इसके खिलाफ सितारे बोल रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इंस्टा स्टोरी लगाते हुए उन्होंने लिखा कि वे इसे खतरा कहते हैं और हम इसे दिल की धड़कन. आज सुप्रीम कोर्ट कहता है कि दिल्ली में मौजूद सभी आवारा कुत्तों को हटा दो और उन्हें बंद कर दो. न धूप, न आजादी और न ही वह जाने पहचाने चेहरे जिनसे वो रोज मिलते हैं. उनके अलावा भी कई सितारों ने इसे लेकर बयान दिया है.
पहले कोर्ट ने दिया था ये फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने लगातार कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखने हुए बड़ा फैसला सुनाया था. इसकी गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने देश की राजधानी दिल्ली के अथारिटीज को आवारा कुत्तों को हटाने और उन्हें डाग शेल्टर में रखने का आदेश दिया है. आदेश देते हुए कोर्ट ने कहा कि बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी इलाके कुत्तों से मुक्त होने चाहिए. वहीं, पशु प्रेमियों पर सवाल उठाते हुए कोर्ट ने सरकार से आश्रय स्थलों की रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें: आवारा कुत्तों पर SC का बड़ा फैसला, जान्हवी और वरुण का सवाल; Delhi में बनेगा डॉग शेल्टर
