Gold Bangle for Festival: इस बार फेस्टिव सीज़न में अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रही हैं, तो इन गोल्ड बैंगल्स पर एक नज़र डाल लें. ये आपके हर लुक का सेंटरपीस बन सकती हैं.
14 August, 2025
Gold Bangle for Festival: त्योहारों का मौसम आते ही घर की सजावट के साथ-साथ खुद को सजाने-संवारने की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं. वहीं, जब बात ट्रेडिशनल गहनों की हो, तो सोने की चूड़ियां टॉप पर होती हैं. ये गोल्ड बैंगल्स न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाती हैं बल्कि हर लुक में रॉयल टच भी जोड़ती हैं. इस फेस्टिव सीज़न, गोल्ड बैंगल्स में कई नए और स्टाइलिश डिजाइन्स आ चुके हैं. चाहे आप साड़ी पहन रही हों या लहंगा, ये बैंगल्स आपके हाथों की रौनक को दोगुना कर देंगी. आइए देखते हैं, 6 ऐसे ट्रेंडिंग गोल्ड बैंगल्स डिज़ाइन, जो आपके फेस्टिव लुक को और भी खास बना देंगे.

ट्रेडिशनल बैंगल्स
पतले सुनहरे तारों से बनाई गए नाजुक डिज़ाइन वाले ये बैंगल्स सदाबहार हैं. इनकी डिटेल्ड कारीगरी हर एथनिक आउटफिट के साथ बहुत ही शानदार लगती है. ये ट्रेड़िशनल बैंगल्स डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है.

कुंदन स्टडेड बैंगल्स
त्योहारों में सबसे ज्यादा सोने और कुंदन की बैंगल्स ट्रेंड करती हैं. इनका जादू हमेशा चलता है. गोल्ड बेस पर जड़े कुंदन स्टोन्स इन बैंगल्स को रॉयल बना देते हैं. आप धनतेरस के दिन भी इस तरह की चूड़ियों की खरीदारी कर सकती हैं.

मॉडर्न डिजाइन
सिंपल गोल्ड बैंगल्स में हल्का ट्विस्ट और देने के लिए आप इस तरह के डिजाइन भी देख सकती हैं. ओपन एंड डिज़ाइन, वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी खूब मैच हो जाते हैं. यंग लड़कियों में ये डिज़ाइन काफी पॉपुलर है.
यह भी पढ़ेंःफ्लोरल प्रिंट सूट्स का क्रेज फिर हुआ हिट, पहनकर आपको भी मिलेगा हर सीज़न में बेस्ट फैशन लुक

डेली वियर बैंगल्स
स्लिम और सिंपल डिज़ाइन वाली गोल्ड बैंगल्स, डेली वियर के लिए परफेक्ट हैं. ये न सिर्फ हल्की होती हैं, बल्कि हर मौके पर सूट भी करती हैं. आप इन्हें ऑफिस आउटफिट्स से लेकर फेस्टिव लुक के लिए भी खरीद सकती हैं.

टेंपल डिज़ाइन
टेंपल जूलरी भी काफी ट्रेंड में रहती है. इन पर देवी देवताओं की आकृतियों और ट्रेडिशनल मोटिफ्स बने होते हैं. टेंपल डिजाइन वाली गोल्ड बैंगल्स को भी ऐसे ही सजाया जाता है. त्योहारों पर ये आप अपने ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए टेंपल बैंगल्स भी पहन सकती हैं.

डायमंड गोल्ड बैंगल्स
गोल्ड के साथ छोटे-छोटे डायमंड का कॉम्बिनेशन काफी कमाल का लगता है. इस तरह की सोने की चूड़ियां हर फेस्टिव पार्टी में आपका लुक ग्लैमरस बना देंगी. ये आपके हर लुक को मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड टच देंगी.
यह भी पढ़ेंःSara Ali Khan के 6 Royal एथनिक आउटफिट्स, जो आपको देंग परफेक्ट रेट्रो लुक के साथ फेस्टिव वाइब
