Sara Ali Khan Ethnic Looks: सारा अली खान के 6 एथनिक लुक्स साबित करते हैं कि बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन अपने आउटफिट से भी कई कहानियां बुन सकती हैं. आप भी फेस्टिव सीजन के लिए इनसे आइडिया ले सकती हैं.
14 August, 2025
Sara Ali Khan Ethnic Looks: बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक सारा अली खान न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने वालीं सारा अली खान अब फिल्म इंडस्ट्री में झंड़े गाड़ रही हैं. उनका परफेक्ट फैशन चॉइस उन्हें एक स्टाइल आइकन बनाता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए सारा अली खान के 6 बेहतरीन रॉयल एथनिक लुक्स लाए हैं, जो आपको परफेक्ट फेस्टिव वाइब देंगे.

व्हाइट एलिगेंस
सारा अली खान के एवरग्रीन व्हाइट सलवार-सूट हमेशा ही शानदार लगते हैं. सारा इन्हें अपने अंदाज़ में स्टाइल करती हैं. हल्की जूलरी, खुले बाल और मेकअप के साथ आप भी सारा जैसा सिंपल और रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं.

व्हाइट साड़ी
सारा अली खान व्हाइट कलर की एमरॉयड्री साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने डायमंड जूलरी, सॉफ्ट वेवी ओपन गर्ल, और मिनिमल मेकअप के साथ इस साड़ी लुक को कम्पलीट किया. सारा अली खान का रॉयल साड़ी लुक स्वतंत्रता दिवस के लिए भी बेस्ट है.
यह भी पढ़ेंः फ्लोरल प्रिंट सूट्स का क्रेज फिर हुआ हिट, पहनकर आपको भी मिलेगा हर सीज़न में बेस्ट फैशन लुक

ऑर्गेंजा साड़ी
आप भी अपना आइकॉनिक मोमेंट क्रिएट करने के लिए सारा अली खान की तरह ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं. स्लीवलेस ब्लाउज़ और मिनिमल ज्वेलरी ने सारा के इस साड़ी लुक को मॉडर्न टच दिया.

लहंगा
सारा अली खान का ये लहंगा लुक किसी भी ब्राइड का ड्रीम आउटफिट हो सकता है. हेवी वर्क वाले डिजाइनर लहंगे को उन्होंने बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. पोल्की जूलरी और मैट मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक को और भी रॉयल बना दिया.

लॉन्ग अनारकली
सारा अली खान का ऑफ व्हाइट अनारकली सूट बहुत ही क्लासी लग रहा है. उनके फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पर हेवी कढ़ाई का काम था. एक्ट्रेस का ये लुक फेस्टिव ईवनिंग के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. आप भी ट्राई करके देखें.

ब्लैक साड़ी
कुछ कलर ऐसे होते हैं, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते, इन्हीं में से एक है काला रंग. यहां सारा अली खान ने भी एक खूबसूरत ब्लैक साड़ी पहनकर अपने फैन्स का दिल जीता. आने वाले वेडिंग सीजन के लिए उनका ये लुक एकदम परफेक्ट है.
यह भी पढ़ेंः Sridevi की 5 बेहतरीन फिल्में, जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार
