Home Latest News & Updates योगी का विपक्ष को जवाबः UP में नहीं बंद हुआ कोई स्कूल, शिक्षा व्यवस्था हुई और मजबूत व आधुनिक

योगी का विपक्ष को जवाबः UP में नहीं बंद हुआ कोई स्कूल, शिक्षा व्यवस्था हुई और मजबूत व आधुनिक

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

Lucknow News: सपा पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि 2017 से पहले राज्य में 1.56 लाख बुनियादी और संबद्ध स्कूलों की स्थिति बहुत खराब थी.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार पर शिक्षा का विस्तार करने के बजाय उसे कम करने के विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में दावा किया कि राज्य में कोई भी स्कूल बंद नहीं हुआ है. विधानसभा में ‘विजन-2047’ पर 24 घंटे तक चली लगातार चर्चा के दौरान आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था पहले से अधिक मजबूत और आधुनिक हुई है. उन्होंने कहा कि स्कूल बंद नहीं किए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें बेहतर सुविधाओं वाले ‘एकीकृत परिसरों’ में बदला जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये वे स्कूल हैं जिनमें 50 से कम छात्र हैं और जो एक किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें एक बड़े और सुसज्जित परिसर में विलय किया जा रहा है ताकि छात्र-शिक्षक अनुपात 22:1 पर बनाए रखा जा सके और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके.

2017 से पहले बहुत खराब थी स्कूलों की दशा

इससे पहले सदन में चर्चा के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि उन्होंने शिक्षा का विस्तार करने के बजाय उसे कम कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्यनाथ ने 29,000 स्कूलों का विलय किया और उनमें से 10,000 को बंद कर दिया. जब हम पीडीए पाठशाला चलाते थे, तो आपको गुस्सा आता था, आखिर ये बच्चे कहां पढ़ेंगे? पांडे ने आगे आरोप लगाया कि एक सुनियोजित रणनीति के तहत आपने गरीबों को शिक्षा से वंचित करने की कोशिश की है. विपक्ष, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि 2017 से पहले, राज्य में 1.56 लाख बुनियादी और संबद्ध स्कूलों की स्थिति बहुत खराब थी. शिक्षक-छात्र अनुपात असंतुलित था, बुनियादी ढांचे की कमी थी और स्कूल छोड़ने की दर देश में सबसे अधिक थी.

यूपी का सर्वांगीण विकास

उन्होंने कहा कि जुलाई 2017 में शुरू हुए स्कूल चलो अभियान और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बदलाव का आह्वान किया गया था और आज उसी का नतीजा है कि तस्वीर बदली हुई नज़र आ रही है. मुख्यमंत्री ने विभागवार योजनाएं गिनाते हुए कहा कि पिछले साढ़े आठ सालों में यूपी का सर्वांगीण विकास हुआ है. रोज़गार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले भर्तियों में अनियमितताएं और पक्षपात होता था. अब तक 8.5 लाख युवाओं की भर्ती हो चुकी है, जिनमें 1.75 लाख महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं की श्रमशक्ति भागीदारी 13.5% से बढ़कर 35% हो गई है, जबकि बेरोज़गारी दर 19% से घटकर 3% हो गई है. कानून-व्यवस्था की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी 75 जिलों में एक-एक साइबर थाने सक्रिय हो चुके हैं और अब प्रदेश के अंदर साइबर मुख्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है.

राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत

उन्होंने किसानों के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अपने अन्नदाताओं को बिजली उपलब्ध कराने में यूपी देश का अग्रणी राज्य है. स्वास्थ्य व्यवस्था पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि आठ साल में यूपी के स्वास्थ्य मॉडल में काफ़ी सुधार हुआ है और दोगुने मेडिकल कॉलेज खुले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिए गोरखपुर और रायबरेली में दो नए एम्स स्थापित किए गए हैं. उन्होंने सरकार की योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में योगी की तारीफ पड़ी महंगी : अखिलेश ने लिया Action, सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?