Kishtwar Cloudburst Update : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
Kishtwar Cloudburst Update : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बादल फटने की वजह से यहां पर अब तक 46 लोगों की जान चली गई है और 160 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इस दौरान यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहां पर अब भी भारी बारिश का सीतम देखा जा रहा है लेकिन बावजूद इसके पुलिस, सेना, NDRF, SDRF और स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को बाहार निकालने की कोशिश कर रही है.
अधिकारियों ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने से प्रभावित चिसोती गांव से 46 शवों को निकाला गया है. इसमें से कई शवों की पहचान भी कर ली गई है. किश्तवाड़ के सुदूर गांव में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ में दो CISF के जवान समेत कई लोगों की मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि शवों के पहचान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसे जरिए प्रभावित परिवारों के साथ पीड़ितों की तस्वीरें साझा की जा रही है.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
गौरतलब है कि अधिकारियों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बाढ़ में और लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने शवों की तस्वीरें उनके साथ साझा की हैं ताकि उनकी पहचान की जा सके.
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
इस भीषण बाढ़ के बाद नियंत्रण कक्ष के लिए 5 अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ये नंबर हैं- 9858223125, 6006701934, 9797504078, 8492886895, 8493801381, और 7006463710 हैं.
अस्पताल में अपनों को तलाशते लोग
किश्तवाड़ में बादल फटने से प्रभावित लोगों का दर्द जिला अस्पताल में साफ देखा जा रहा है. परिवार सदमे में हैं. अपने प्रियजनों को खो चुके लोगों के आंसू रुक नहीं रहे हैं और जो अपनों की तलाश कर रहे हैं वो अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Cloud Burst : किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 46 लोगों की मौत; जांच और बचाव कार्य जारी
