Trump-Zelensky meeting: जेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन से अमेरिकी नेता की मुलाक़ात के बाद शनिवार को उन्होंने ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत की.
Trump-Zelensky meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को कहा कि वह अगले हफ़्ते वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( donald trump) से मिलने की योजना बना रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप की शिखर वार्ता में यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने पर कोई समझौता नहीं हो पाया. ज़ेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन से अमेरिकी नेता की मुलाक़ात के बाद शनिवार को उन्होंने ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत की. उन्होंने सोमवार को वाशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से मिलने के निमंत्रण के लिए ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा कि वे हत्या और युद्ध समाप्त करने से संबंधित सभी मामलों पर चर्चा करेंगे. ज़ेलेंस्की ने यूरोप को शामिल करने के महत्व पर ज़ोर दिया.
जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से भी की बात
जेलेंस्की ने आगे कहा कि हमने यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अमेरिकी भागीदारी के बारे में सकारात्मक संकेतों पर भी चर्चा की. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से बात की और फिर अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ फ़ोन पर बात की. कुल मिलाकर बातचीत डेढ़ घंटे तक चली. ट्रंप ने अलास्का में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन शुक्रवार की शिखर वार्ता युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कोई ठोस प्रगति किए बिना ही समाप्त होती दिखी. पुतिन ने दावा किया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर एक समझौता स्थापित कर लिया है और यूरोप को इस उभरती हुई प्रगति को बाधित न करने की चेतावनी दी है, जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि जब तक कोई समझौता नहीं होता, तब तक कोई समझौता नहीं हो सकता. अलास्का से रवाना होने से पहले फ़ॉक्स न्यूज़ चैनल को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने जोर देकर कहा कि आगे की ज़िम्मेदारी इसे पूरा करने की हो सकती है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसमें यूरोपीय देशों की भी कुछ भागीदारी होगी.
ट्रंप ने नाटो नेताओं से भी की चर्चा
वाशिंगटन लौटते समय ट्रंप ने पत्रकारों से बात नहीं की. जब उनका विमान उतरा, तो व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने संवाददाताओं को बताया कि ज़ेलेंस्की के साथ लंबी बातचीत के बाद ट्रम्प नाटो नेताओं के साथ फोन पर बात कर रहे थे. इसके बाद ट्रंप पत्रकारों से बात किए बिना एयर फोर्स वन से उतर गए. उन्होंने फोन कॉल के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया क्योंकि वह अपनी लिमोजिन में चढ़ गए. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, इतालवी प्रीमियर जियोर्जिया मेलोनी, फिनिश राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, पोलिश राष्ट्रपति करोल नवरोकी, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रूटे से बात की.
यूक्रेन पर रातभर होते रहे हमले
यूरोपीय आयोग के प्रवक्ता एरियाना पोडेस्टा ने कहा कि उन्होंने बातचीत का कोई विवरण नहीं दिया. यूरोपीय नेताओं की ओर से शनिवार को तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने शनिवार को रूसी राज्य टेलीविजन पर ट्रम्प, पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच संभावित त्रिपक्षीय बैठक के बारे में कही. यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूसी हमले रात भर जारी रहे, जिसमें एक बैलिस्टिक मिसाइल और 85 शाहिद ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से 61 को मार गिराया गया. सुमी, द्निप्रोपेत्रोव्स्क, डोनेट्स्क और चेर्निहीव के अग्रिम इलाकों पर हमला किया गया.
ये भी पढ़ेंः नहीं हुआ पुतिन-ट्रंप के बीच समझौता, USA राष्ट्रपति बोले- जेलेंस्की पर होगी जिम्मेदारी
