Vote Adhikar Yatra : बिहार में एसआईआर के खिलाफ विपक्ष एक रैली करने जा रहा है. यह अभियान 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होगा और आरा तक पहुंचेगा.
Vote Adhikar Yatra : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त को बिहार के सासाराम जिले से ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. कांग्रेस ने जोर दिया कि वह ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत के लिए लड़ेगी. साथ ही इलेक्शन कमीशन को BJP के तथाकथित डबल इंजन का का ‘कम्पार्टमेंट’ बनने को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा RJD के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और महागठबंधन के अन्य नेता शामिल होंगे. बता दें कि सासाराम से शुरू होने वाली यात्रा 16 दिनों में 1300 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी, जिसका समापन 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ होगी.
लोकतंत्र का नया अध्याय लिखेंगे
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि जब भी राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं, उस दौरान देश के लोकतंत्र ने एक नया अध्याय लिखा है. साथ ही मतदाता अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है और यह हमारे लोकतंत्र के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने आगे कहा कि हम यह कतई स्वीकार नहीं करेंगे कि चुनाव आयोग इस तथाकथित डबल इंजन का एक हिस्सा बन जाए. हम इसके खिलाफ लगातार लड़ाई कर रहे हैं और आगे भी यह जारी रहेगी. आपको बताते चलें कि यह यात्रा औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी.
षड्यंत्रकारी बाज नहीं आएंगे
बता दें कि कि विपक्षी दल मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध कर रही है और आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग की इस कवायद का उद्देश्य इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में ‘मतदाताओं को मताधिकार’ से वंचित करना है. कांग्रेस ने बिहार के लोगों से अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए इस यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया है. वहीं, पवन खेड़ा ने कहा कि 17 अगस्त से बिहार में शुरू होने वाली यात्रा लोगों को जागरूक करने की यात्रा है क्योंकि षड्यंत्रकारी बाज नहीं आएंगे और वोट चुराने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी और इसमें बीजेपी के लोग भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा एक व्यक्ति-एक वोट के अधिकार के लिए लड़ने के लिए आयोजित की गई है.
यह भी पढ़ें- रामदेव का दावाः अमेरिका की खत्म होगी दादागिरी, भारत का इन दो ताकतवर देशों संग होगा गठबंधन
