Punjabi Dhoti Suit Design: पंजाबी धोती सलवार सूट डिज़ाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. इनके अलग-अलग स्टाइल हर मौके के लिए परफेक्ट रहते हैं.
16 August, 2025
Punjabi Dhoti Suit Design: पंजाबी सूट हमेशा से ट्रेडिशनल इंडियन फैशन का खास हिस्सा रहे हैं. ये पंजाबी धोती कुर्ता सूट हमेशा ही अपने रॉयल लुक और कंफर्ट के लिए फैमस हैं. ये सूट सिर्फ पंजाब में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में पॉपुलर हैं. खासकर फैशन की दुनिया में ये सूट डिजाइन हर उम्र की महिला को अपनी तरफ अट्रेक्ट करते है. चाहे वेडिंग फंक्शन हो या डेली वियर, आप इन सूटों के साथ अपने हर लुक को शानदार बना सकती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कुछ शानदार पंजाबी धोती सलवार सूट्स के डिज़ाइन लेकर आए हैं.

मल्टी कलर्ड धोती सलवार सूट
मल्टी कलर्ड धोती सलवार सूट उन लड़कियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है जो कलरफुल लुक पसंद करती हैं. ये सूट काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखते हैं. उन्हें किसी भी फंक्शन में कैरी किया जा सकता है.

एंब्रॉयडरी सेट
पंजाबी धोती सलवार सूट में एंब्रॉयडरी या मिरर वर्क हमेशा ही अट्रैक्टिव लगता है. खासकर अगर सूट पर जरी की कढ़ाई का काम किया गया हो. ये सूट वेडिंग से लेकर बाकी खास फंक्शन्स के लिए भी एक शानदार आउटफिट हो सकता है.

कैजुअल धोती
अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं, तो सिंपल और लाइटवेट कॉटन या लिनन के धोती सलवार सूट भी पहन सकती हैं. इन्हें आप आसानी से ऑफिस, दोस्तों के साथ आउटिंग या डेली वियर के लिए भी कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हाथों में पहने असली सोने के कंगन, देखकर पड़ोसन भी पूछेगी कितने तोले में बनवाए! आप भी देखें 6 नए डिज़ाइन

पर्शी सलवार सूट
अगर आप क्लासिक और फॉर्मल लुक का कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो फर्शी सलवार सूट का ऑप्शन भी काफी अच्छा है. ये सूट आपको परफेक्ट और एलीगेंट फील देंगे. खास तौर पर शादी और दूसरे बड़े इवेंट्स के लिए ये सूट बढ़िया रहते हैं.

जैकेट धोती सलवार सूट
शानदार सूट सेट जिसमें धोती, सलवार और स्टाइलिश कुर्ते के साथ साथ मैचिंग जैकेट भी शामिल होती है. इस तरह के सूट पहनकर कोई भी लड़की आसानी से अपनी एलीगेंट पर्सनैलिटी को फ्लॉन्ट कर सकती है. ये डिज़ाइन खास तौर पर त्योहारों के लिए बेस्ट है.
यह भी पढ़ेंः साड़ी में ग्लैमर का नया चेहरा बनीं Janhvi Kapoor, प्रमोशन में Param Sundari ने दिखाए कई खूबसूरत अंदाज़
