Sensex Update: मोदी सरकार के ‘GST सुधार मास्टरस्ट्रोक’ और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के भरोसे ने भारतीय शेयर बाजार को नई ऊंचाई दी है.
Sensex Update: भारत के शेयर बाज़ार में सोमवार सुबह जबरदस्त उछाल देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दीवाली से पहले जीएसटी सुधार लागू करने के ऐलान और एसएंडपी द्वारा भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड किए जाने के बाद निवेशकों का भरोसा आसमान पर दिखा. नतीजतन, सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ने रिकॉर्ड तोड़ बढ़त दर्ज की.
सेंसेक्स-निफ़्टी में ऐतिहासिक उछाल
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 1,021.93 अंकों की छलांग लगाकर 81,619.59 पर पहुंचा. वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ़्टी भी 322.2 अंकों की तेज़ी के साथ 24,953.50 के नए स्तर पर पहुंच गया. यह उछाल बाज़ार में लंबे समय से बनी सुस्ती को तोड़ता नजर आया.
ऑटो और कंज्यूमर सेक्टर बने बाज़ार के ‘किंगमेकर’
तेज़ी का सबसे बड़ा फायदा ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी और ड्यूरेबल्स सेक्टर को मिला. मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व सबसे आगे रहे. हालांकि, एलएंडटी, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इन्फ़ोसिस दबाव में दिखे.
मोदी का सुधार एजेंडा और राजनीतिक संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा था कि जीएसटी सुधारों का ड्राफ्ट राज्यों को भेज दिया गया है और सरकार चाहती है कि इन्हें दीवाली से पहले लागू किया जाए. 15 अगस्त को लाल क़िले से दिए गए भाषण में मोदी ने संकेत दिए थे कि नए सुधारों से 28% टैक्स स्लैब में आने वाले ऑटो और सीमेंट जैसे सेक्टरों को राहत मिलेगी. यह कदम न सिर्फ़ उद्योग जगत बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधे लाभ देगा.
बाज़ार विशेषज्ञों की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के सीआईएस वी.के. विजयकुमार ने कहा, ‘बाज़ार के लिए इस समय बड़े पॉज़िटिव संकेत मौजूद हैं. पीएम द्वारा जीएसटी सुधार और एसएंडपी का रेटिंग अपग्रेड दोनों ही ऐतिहासिक फैसले हैं. इससे ऑटो और इंश्योरेंस सेक्टर में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी.’
वैश्विक परिदृश्य और एफआईआई मूवमेंट
- एशियाई बाज़ारों में जापान का निक्केई, शंघाई का एसएसई और हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान पर रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाल निशान में फिसला.
- अमेरिकी बाज़ार शुक्रवार को अधिकतर गिरावट पर बंद हुए.
- ब्रेंट क्रूड की क़ीमत हल्की गिरावट के साथ 65.82 डॉलर प्रति बैरल पर रही.
- विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 1,926.76 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
मोदी सरकार के ‘GST सुधार मास्टरस्ट्रोक’ और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के भरोसे ने भारतीय शेयर बाजार को नई ऊंचाई दी है. सेंसेक्स और निफ़्टी की यह तेजी बताती है कि आने वाले महीनों में बाजार निवेशकों के लिए सुनहरे मौके लेकर आ सकता है. आर्थिक सुधारों के साथ-साथ यह उछाल मोदी सरकार के लिए राजनीतिक पूंजी भी साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान! दीवाली से पहले जीएसटी में बड़ा सुधार, रोजमर्रा की वस्तुएं होंगी सस्ती
