Sidharth Malhotra Best 5 Films: ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) की रिलीज़ से पहले अगर आप सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के अब तक के शानदार फिल्मी सफर को एंजॉय करना चाहते हैं, तो इन फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें.
18 August, 2025
Sidharth Malhotra Best 5 Films: बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्म इंड़स्ट्री में जबरदस्त एंट्री की थी. तब से लेकर अब तक वो अपनी शानदार एक्टिंग और डैशिंग पर्सनालिटी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. मॉडलिंग से लेकर फिल्मों तक का उनका सफर काफी इंस्पायरिंग रहा है. अब एक बार फिर सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) के साथ लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं. जान्हवी कपूर के साथ उनकी नई फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही हैं. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज़ से पहले आप सिद्धार्थ मल्होत्रा की पुरानी फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. आज आपके लिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लाए है.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर
करण जौहर की इस कॉलेज रोमांस ड्रामा फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था. ये तीन दोस्तों की कहानी है, जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. पहली ही फिल्म ने तीनों को स्टार बना दिया. वैसे आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

हंसी तो फंसी
विनील मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. फिल्म मे सिद्धार्थ ने एक स्ट्रगलिंग बिज़नेसमैन, निखिल का रोल किया है. उनकी और परिणीति चोपड़ा की अनोखी केमिस्ट्री ने इस रोमांटिक कॉमेडी को हिट बनाया. ये मूवी अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
यह भी पढ़ेंःWar 2 ने Independence Day पर मचाई धूम, दूसरे दिन पार किया 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा

एक विलेन
सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की हिट फिल्मों में ‘एक विलेन’ का नाम भी शामिल है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसने सिद्धार्थ के करियर को नई ऊंचाई दी. गुरु दिवाकर का उनका इंटेंस रोल आज भी फैन्स को पसंद है. सिद्धार्थ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर कभी भी देख सकते हैं.

शेरशाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. ये सिद्धार्थ की अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है. ‘शेरशाह’ में उन्होंने कारगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है. देशभक्ति और इमोशन्स से भरी ये फिल्म अगर आपने अब तक नहीं देखी, तो अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं.

बार बार देखो
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ साल 2016 में आई थी. नित्या मेहरा के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक साइ-फाई फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ सिद्धार्थ की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म के गाने अभी भी सुपरहिट हैं. ये फिल्म भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
यह भी पढ़ेंः बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने का सफर, Rajinikanth ने इंडियन सिनेमा में पूरे किए 50 साल
