Ganesh Chaturthi 2025: हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े प्यार और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दौरान भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार भारत के साथ-साथ विदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दौरान भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. ये केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि समाज और संस्कृति को जोड़ने का एक बेहतरीन माध्यम है. यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है कि गणेश चतुर्थी किस तारीख को मनाया जाएगा और क्या है इसका शुभ मुहूर्त, मूर्ति स्थापना और इससे जुड़ी सभी जानकारी.
तारीख और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग की माने तो भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि इस बार 26, अगस्त 2025 को दोपहर 1:54 बजे से शुरू हो रहा है जोकि 27 अगस्त, 2025 को दोपहर 3:44 बजे तक रहेगा. इस आधार पर गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाया जाएगा.
पूजा का शुभ मुहूर्त
वहीं, अगर गणपति स्थापना के शुभ मुहूर्त की बात करे तो इसका समय दोपहर को माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोपहर के समय में ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था. ऐसे में 27 अगस्त को सुबह 11:05 से लेकर दोपहर के 1:40 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2025: सितंबर में इस दिन से होगी मां दुर्गा की भव्य आराधना, जानें तिथियां और खासियत
गणपति स्थापना के नियम
गणपति स्थापना के लिए सबसे पहले मंडप में स्वस्तिक बनाए. उस पर फूल और अक्षत चढ़ाएं. इसके बाद गणेश जी की मूर्ति को
स्थापित करें. मूर्ति को हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही रखें. गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को सेलिब्रेट की जाती है.
गणेश चतुर्थी की कहां से हुई शुरुआत
बता दें कि गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. ये त्योहार 10 दिनों तक चलता है. इसकी शुरुआत गणपति स्थापना से होती है. इस दौरान भक्त अपने घर और पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-पाठ करते हैं.
यह भी पढ़ें: Aja Ekadashi 2025: जो खोया वह जरूर मिलेगा, जानें राजा हरिश्चंद्र की पावन कथा, व्रत का महत्व और शुभ फल
