Ranchi News: विपक्षी एनडीए ने शुक्रवार को कहा कि वह झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन पर हमला तेज करेगा.
Ranchi News: विपक्षी एनडीए ने शुक्रवार को कहा कि वह झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन पर हमला तेज करेगा. वह आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की फर्जी मुठभेड़ की सीबीआई जांच की मांग करेगा. विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को फिर से शुरू होगा और 28 अगस्त तक चलेगा.भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने विधायक दल की दो घंटे की बैठक के बाद हांसदा की मुठभेड़ को एक “नृशंस हत्या” करार दिया. कहा कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में सात सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया था, जिसने सूर्या हांसदा के रिश्तेदारों और ग्रामीणों से मुलाकात की थी. रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंप दी गई है. उन्होंने कहा, “यह किसी भी तरह से मुठभेड़ नहीं लगती है और वास्तव में यह एक नृशंस हत्या है.
शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप
जायसवाल ने कहा कि एनडीए विधानसभा में मांग करेगा कि सरकार इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश दे. कई आपराधिक मामलों में वांछित हंसदा को 10 अगस्त को देवघर के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था और कथित मुठभेड़ उस समय हुई जब उसे छिपे हुए हथियार बरामद करने के लिए राहदबदिया हिल्स ले जाया जा रहा था. हंसदा ने कथित तौर पर पुलिस से एक हथियार छीन लिया और मौके से भागने का प्रयास करते हुए पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की. भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली हुई है. यह राज्यपाल की शक्ति पर अंकुश लगाने का एक साधन है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्कूलों का ठीक से प्रबंधन नहीं कर पा रही है और विश्वविद्यालयों को नियंत्रित करना चाहती है. जायसवाल ने कहा कि राज्यों के स्कूलों की हालत देखी जा सकती है, जिनमें से अधिकांश जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं.
नष्ट फसलों पर सरकार दे मुआवजा
बैठक में किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई और यूरिया की बढ़ती कीमत और जारी भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए गए. जायसवाल ने कहा कि हम यूरिया की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और भारी बारिश में जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उन्हें पर्याप्त मुआवजा देने की मांग करेंगे. जायसवाल ने दावा किया कि विशेष शाखा ने रिपोर्ट दी है कि कई विधायकों की जान को खतरा है, इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा रही है. बैठक में मांडू से आजसू पार्टी के विधायक निर्मल महतो ने आरोप लगाया कि जहां उनकी पार्टी के पूर्व विधायक रामचंद्र साही के पास एक भी अंगरक्षक नहीं है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के जिला और प्रखंड अध्यक्ष इस सुविधा का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने आदिवासी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य में शराब की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी वकालत की. लोजपा विधायक रामविलास, चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा में एनडीए गठबंधन सहयोगियों द्वारा अंतिम रूप दिए गए मुद्दों को उठाएगी। 81 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए के 24 विधायक हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस खुद वोट चोरी में लिप्त…’ विपक्ष के आरोपों पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साधा निशाना
