Gaza War : गाजा युद्ध को दो साल हो गए और वहां पर खाद्य संकट गहरा गया है. इसी बीच खाने की तलाश में निकले 25 फिलिस्तीनियों की इजराइली गोलीबारी में मौत हो गई.
Gaza War : गाजा में खाद्य संकट का एलान हो चुका है और उससे वहां पर मौजूद लोगों को पहले से ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दो साल से भी ज्यादा चल रहा है यह युद्ध अभी किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंचा है और वहां पर आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, इजराइली हमलों और गोलीबारी में तंबुओं में रह रहे फिलिस्तीनी जब खाने की तलाश में निकले तो 25 लोगों की मौत हो गई. यह गोलीबारी तब हुई है जब गाजा का सबसे बड़ा शहर अकाल की चपेट में है. खाद्य संकट पर दुनिया के प्रख्यात विशेषज्ञ द्वारा अकाल के बारे में दिए गए निष्कर्षों ने सरकारों और सहायता समूहों को इजराइल से गाजा पर चल रहे 22 महीने युद्ध को रोकने की अपील की है.
हर दिन बढ़ रहा है मौतों का आंकड़ा
सहायता समूह लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि युद्ध और गाजा में भोजने की सप्लाई पर इजराइल के प्रतिबंद की वजह से फिलिस्तीनियों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है. इजराइल ने अकाल की घोषणा को झूठा करार दिया है और सेना गाजा शहर पर कब्जा करने की तैयारी में जुटी हुई है. युद्धविराम कोशिश बड़े स्तर पर नहीं हो रही है और इजराइल की तरफ से अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल गाजा के अस्पताल में नए मृतकों और घायलों का इलाज चल रहा है. नासिर अस्पताल के मुताबिक, शनिवार को दक्षिण गाजा पट्टी में 14 लोग मारे गए हैं और अधिकारियों ने बताया कि हमलों में खान यूनिस में विस्थापित लोगों के लिए बने तंबुओं को निशाना बनाया गया, जो गाजा के अन्य हिस्सों से भागकर आए लाखों का घर बन गया है.
लोगों ने लगाई युद्धविराम की गुहार
बताया जा रहा है कि पूरे गाजा पट्टी पर बमबारी हो रही है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि जिन तंबुओं में बच्चों की भारी संख्या थी उनको निशाना बनाया गया. वहां पर मौजूद लोग युद्धविराम की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, शेख रादवान फील्ड अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने AP को बताया कि उत्तरी गाजा में शनिवार को जिकिम क्रॉसिंग के पास जहां से संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों के काफिले एन्क्लेव में प्रवेश करते है, इजराइली गोलीबारी में कम से कम सहायता करने वाले पांच लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- PM-CM को हटाने वाले विधेयक को TMC ने बताया तमाशा, कहा- JPC के सदस्य नामित नहीं करेंगे
