Saree Looks for Ganesh Chaturthi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चांदना हमेशा अपने स्टाइल से फैंस को इंप्रेस करती हैं. इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर उनके साड़ी लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
26 August, 2025
Saree Looks for Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर हर लड़की ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ खूबसूरत दिखना चाहता है. अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार पूजा में क्या पहनें, तो टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना के साड़ी लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकते हैं. सुरभि का स्टाइल हमेशा क्लासी और एलिगेंट रहा है. उनके ट्रेडिशनल आउटफिट्स खासतौर पर त्योहारों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सुरभि चांदना के 6 खूबसूरत साड़ी लुक्स लाएं हैं, जिनमें से आप इस गणेश चतुर्थी के लिए चुन सकती हैं.

सिल्क साड़ी
ऑफ व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी सुरभि चांदना पर बहुत अच्छी लग रही है. इस तरह की साड़ियां हमेशा ही क्लासिक चॉइस रही है. उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ अपने साड़ी लुक को कम्पलीट किया.

ब्लू बनारसी साड़ी
गणपति बप्पा की पूजा के लिए आप ब्लू कलर की बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं. सुरभि की बनारसी साड़ी और मिनिमल मेकअप फेस्टिव सीजन में आपको रॉयल लुक दे सकता है.
यह भी पढ़ेंःसाड़ी खरीदने के बाद सिलवा लें ट्रेंडी ब्लाउज़, डिजाइनर फ्रंट और बैक नेकलाइन से मिलेगा परफेक्ट लुक

सीक्विन साड़ी
सुरभि चांदना का ये साड़ी लुक दीवाली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. उन्होंने एक कलरफुल सीक्विन साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. उन्होंने स्ट्रेपी ब्लाउज और पोटली बैग के साथ इस साड़ी लुक को पूरा किया. आप भी फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह की साड़ी ले सकती हैं.

पिंक जॉर्जेट साड़ी
अगर आप भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो सुरभि चांदना का पिंक जॉर्जेट साड़ी लुक कॉपी कर सकती हैं. उन्होंने इसे येलो कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था. लाइट मेकअप और जूलरी के साथ आप भी साड़ी में हसीन लगेंगी.

पेस्टल साड़ी
जिन लड़कियों को लाइट कलर्स पसंद हैं, उनके लिए पेस्टल शेड्स परफेक्ट रहते हैं. ये काफी क्लासी और मॉडर्न लुक देते हैं. यहां सुरभि चांदना ने भी पेस्टल साड़ी में कैमरे को पोज दिए. स्लीक हेयर, ग्लोसी मेकअप और लाइट जूलरी ने एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बनाया.

रफल साड़ी
पीला रंग पॉज़िटिविटी और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि फेस्टिव सीजन में इस रंग की डिमांड भी बढ़ जाती है. सुरभि की येलो रफल साड़ी इस फेस्टिव सीजन और फैमिली गेट-टुगेदर के लिए बेस्ट है. उन्होंने इसे खूबसूरत पोटली बैग के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः हर साड़ी के साथ बनेगी परफेक्ट जोड़ी! स्ट्रेचेबल ब्लाउज़ से पाएं स्टाइल और कम्फर्ट का कॉम्बो, यहां देखें डिजाइन
