Pakistani Mehndi Design: हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन्स. इंडियन लड़कियों के लिए ये स्टाइलिश और एलीगेंट पैटर्न्स शादी और त्योहार, दोनों के लि परफेक्ट हैं.
27 August, 2025
Pakistani Mehndi Design: शादी-ब्याह हो या त्योहार, मेहंदी का नाम आते ही लड़कियों के चेहरे खिल जाते हैं. वैसे भी, भारत में मेहंदी लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है. हालाकि, अब लड़कियां सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि यूनिक और एलिगेंट डिज़ाइन भी ट्राई करना चाहती हैं. ऐसे में पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन्स बेस्ट ऑप्शन बन जाते हैं. इन डिज़ाइन्स की खासियत है कि इनमें बारीक नक्काशी, फ्लोरल पैटर्न और मॉडर्न टच का खूबसूरत कॉम्बिनेशन होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए 6 खूबसूरत पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन आइडियाज लेकर आए हैं.

फ्लोरल पैटर्न
मेहंदी के फ्लोरल डिज़ाइन आपके हाथों पर फूल-पत्तियों की खूबसूरत कहानी बुन देते हैं. ब्राइडल लुक के लिए ये पैटर्न काफी क्लासी लगता है. फेस्टिव सीजन में आप भी इस तरह का मेहंदी डिजाइन ट्राई करके देखें.

बेल डिज़ाइन
लंबाई में फैली हुई बेल वाले डिज़ाइन पाकिस्तानी मेहंदी की खास पहचान है. इस तरह के पैटर्न को आप फ्रंट और बैक, यानी हाथों के दोनों तरफ ट्राई कर सकती हैं. ये मेहंदी डिजाइन देखने में जितने सिंपल, उतने ही क्लासी लगते हैं.

जाल पैटर्न
जाल जैसा पैटर्न हाथों को बहुत ही रॉयल लुक देता है और डिटेलिंग से भर देता है. इसे खासकर वेडिंग फंक्शन में खूब पसंद किया जाता है. आप भी आने वाले वेडिंग सीजन में इस तर का मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर साड़ी के साथ बनेगी परफेक्ट जोड़ी! स्ट्रेचेबल ब्लाउज़ से पाएं स्टाइल और कम्फर्ट का कॉम्बो, यहां देखें डिजाइन

मिनिमल पाकिस्तानी डिज़ाइन
जो लड़कियां बहुत ज्यादा हैवी मेहंदी डिज़ाइन लगवाना पसंद नहीं करतीं, उनके लिए इस तरह की मिनिमल पाकिस्तानी मेहंदी बेस्ट रहती है. इसमें कलाई तक छोटे-छोटे मोटिफ्स बनाए जाते हैं, जो बहुत खूबसूरत लगते हैं.

मंडाला पैटर्न
सर्कल वाला मंडाला डिज़ाइन मेहंदी में हमेशा ट्रेंड में रहता है. इसे पाकिस्तानी स्टाइल में और भी अट्रैक्टिव बनाया जाता है. इसमें कमाल की डिटेलिंग होती है. इस तरह की मेहंदी लगवाने में थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है.

फ्रंट-बैक कॉम्बिनेशन
पाकिस्तानी मेहंदी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि फ्रंट और बैक दोनों हाथों पर अलग-अलग पैटर्न्स बनाए जाते हैं. आप अपनी सगाई या शादी के लिए भी इस तरह के मेहंदी डिजाइन हाथों पर लगवा सकती हैं. ये आपके ब्राइडल लुक को कम्पलीट कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः गणेश चतुर्थी पर पहने सुरभि चांदना जैसी खूबसूरत साड़ी, त्योहार पर मिलेगा परफेक्ट एलिगेंट लुक
