Stretchable Blouses Design: स्ट्रेचेबल ब्लाउज़ ने साड़ी फैशन को एक नया ट्विस्ट दे दिया है. अगर आप भी साड़ी में कंफर्टेबल रहना चाहती हैं, तो देखें स्ट्रेचेबल ब्लाउज के ये 6 नए डिजाइन्स.
25 August, 2025
Stretchable Blouses Design: साड़ी में परफेक्ट लुक के लिए सही ब्लाउज़ का होना बहुत जरूरी है. अगर ब्लाउज़ सही फिटिंग और स्टाइल का न हो, तो पूरे लुक का चार्म फीका पड़ सकता है. हालांकि, अब वक्त आ गया है ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करने का. ऐसे में स्ट्रेचेबल ब्लाउज़ फैशन वर्ल्ड में नया ट्रेंड लेकर आया है. ये न सिर्फ हर बॉडी शेप पर फिट आते हैं बल्कि लंबे टाइम तक पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहते हैं. कॉटन लाइक्रा और स्मॉक्ड सिल्क जैसे फैब्रिक से बने ये ब्लाउज़ हर मौके के लिए बेस्ट हैं. अगर आपको भी कंफर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहिए, तो साड़ी के साथ स्ट्रेचेबल ब्लाउज पहने. चाहे आपकी साड़ी कॉटन हो, सिल्क हो या शिफॉन, इन ब्लाउज़ के साथ आपका हर लुक परफेक्ट लगेगा.

सीक्विन ब्लाउज़
चमक-दमक पसंद करने वाली लड़कियों के लिए सीक्विन ब्लाउज़ एकदम परफेक्ट है. राउंड नेक और कैप स्लीव्स वाला ये सीक्विन स्ट्रेचेबल ब्लाउज़ किसी भी सिंपल साड़ी को एकदम पार्टी-रेडी बना सकता है. आप भी इस तरह का ब्लाउज ट्राई करें.

हाफ स्लीव ब्लाउज़
ऑफिस हो या त्योहार, कॉटन लाइक्रा से बने ये हाफ स्लीव ब्लाउज़ हर जगह के फिट बैठेगा. ये ब्लाउज देखने में काफी सिंपल और कंफर्टेबल फिटिंग वाले होते हैं. ये डेली वियर साड़ियों के लिए बेस्ट रहते हैं.

शॉर्ट स्लीव
सिंपल और स्टाइलिश कॉटन शॉर्ट स्लीव ब्लाउज आपकी हर साड़ी के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना सकते हैं. ये कॉटन ब्लाउज़ खासतौर पर रेगुलर यूज़ के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. आप इन्हें कॉटन साड़ियों के साथ भी मैच कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःसलवार में बनवाएं ट्रेंडी मोहरी डिज़ाइन्स, आपके फैशनेबल लुक में लगेगा मॉर्डन स्टाइल का नया तड़का

स्मॉक्ड कॉटन सिल्क ब्लाउज़
अगर आप शादी या फेस्टिवल के लिए कुछ एलीगेंट ढूंढ रही हैं, तो अपनी साड़ी के साथ स्मॉक्ड कॉटन सिल्क ब्लाउज़ पहने. स्मॉक्ड डिज़ाइन ब्लाउज को यूनिक और फैशनेबल टच देता है.

3/4th स्लीव
अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें थोड़ा मॉडेस्ट और क्लासी लुक चाहिए? तो ये 3/4th स्लीव वाले ब्लाउज़ आपके लिए ही हैं. हल्की ठंड के मौसम में इस तरह के ब्लाउजेज काफी डिमांड में रहते हैं. ये आपके साड़ी लुक को एलिगेंट बनाते हैं.

हैंडलूम ब्लाउज़
हैंडलूम ब्लाउज़ कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. इनका स्मॉक्ड टेक्सचर और स्ट्रेचेबल फिटिंग इन्हें हर साड़ी के साथ मैच करने लायक बनाती है. आप इन ब्लाउज को अपनी डेली वियर साड़ियों के साथ पेयर करके स्टाइलिश लुक हासिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ी खरीदने के बाद सिलवा लें ट्रेंडी ब्लाउज़, डिजाइनर फ्रंट और बैक नेकलाइन से मिलेगा परफेक्ट लुक
