J&K Landslide Update : जम्मू- कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में हुए लैंडस्लाइड के दौरान करीब 32 लोगों की मौत हो गई है.
J&K Landslide Update : जम्मू- कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह हालात बेकाबू हो गए हैं और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुई लैंडस्लाइड में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. कई जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से मलबा जमा हो गया है जिससे रास्ते बंद हो गए हैं. इस दौरान बचाव अभियान जारी है.
भारी बारिश की वजह से रास्ते बंद
यहां पर आपको बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जम्मू में कई रास्ते बाधित हो गए हैं. ऐसे में नॉर्दर्न रेलवे ने 22 ट्रेनें को रद्द कर दिया है और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया. इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेंने शामिल हैं. इतना ही जोरदार बारिश की वजह से जम्मू में पुल ढह गए, बिजली लाइनों और मोबाइल टावरों को भारी नुकसान हुआ है.

कुछ समय में इतनी हुई बारिश
गौरतलब है कि जम्मू में करीब 6 घंटे के भीतर 22 सेंटीमीटर बारिश हुई. हालांकि रात के समय में बारिश में कमी आई, जिससे जिले को थोड़ी राहत मिली लेकिन बाद से फिर से यह उफान पर पहुंच गया. इस बीच आई भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ के चलते कई जगहों पर जलभराव देखा जा रहा था.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते भी दिल्ली में बरसेंगे बादल, कम होगा तापमान; उमस से लोगों को मिलेगी राहत
इसके चलते 3500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. बचाव अभियान में जिला प्रशासन, जेके पुलिस, NDRF, SDRF, भारतीय सेना और स्थानीय वॉलंटियर्स की संयुक्त टीमें लोगों की मदद कर रही हैं.
आसपास इलाकों में भी दिखाई दे रहा है असर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते मौसम का असर उसके आसपास के इलाकों में भी नजर आ रहा है. इस दौरान इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान और बारिश हो रही है. इनमें आरएसपुरा, अखनूर, नगरोता, जम्मू शहर, कोट भलवाल, सांबा, बिश्नाह, विजयपुर, ऊधमपुर पुरमंडल, और कठुआ . वहीं रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल का नाम शामिल है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है और साथ ही सुरक्षा स्थानों पर जाने को कहा है. भारी बारिश के चलते कई ट्रेंनों को रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आज फिर दिल्ली में बारिश का बरस सकता है कहर; सावधान रहने की सलाह
