R Ashwin IPL Retirement: टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने आज IPL से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही वह अब अन्य टी20 लीगों में खेलते नजर आएंगे.
R Ashwin IPL Retirement: भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने आज IPL से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वह, अन्य टी20 लीगों में खेलते हुए नजर आएंगे. इसके पहले यानी कि पिछले साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि आज मेरा IPL करियर भी खत्म हो रहा है. 16 साल के IPL करियर में अश्विन ने कुल 221 मुकाबला खेला है.
CSK के साथ IPL में डेब्यू
यहां पर बता दें कि अश्विन ने साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ IPL में डेब्यू किया था. उसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए. वह आखिरी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स में लौटे थे, जिसमें खेलने के बाद उन्होंने आज क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
IPL से संन्यास को लेकर एलान करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा कि खास दिन और एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक IPL क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज खत्म हो रहा है, लेकिन अन्य सभी लीगों में खेल के एक एक्सप्लोरर के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि पिछले कई सालों की बेहतरीन यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का आभारी हूं. जो मुझे अभी तक BCCI और IPL ने दिया है, उसके लिए उनका भी बहुत शुक्र गुजार हूं. आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं.

यह भी पढ़ें: Rinku Singh On Asia Cup 2025 : Asia Cup टीम में रिंकू को मिली जगह, सामने आई पहली प्रतिक्रिया
IPL में कुछ ऐसे हैं आर अश्विन के आंकड़े
आर अश्विन ने IPL का 16 सीजन खेला है. वहीं, 16वां सीजन उनके लिए खास रहा क्योंकि इस सीजन में उन्हें कुल 221 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 30.22 के औसत से 187 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा और वह सिर्फ एक बार 4 विकेट हॉल लेने में कामयाब हो सके. वहीं बल्लेबाजी में उनके रिकॉर्ड की बात करे तो वहां उन्होने 833 रन बनाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 50 रन रहा. इस लीग में अश्विन के नाम एक अर्धशतक दर्ज है.
5 टीमों का ऐसा रहा है रिकॉर्ड
यहां पर बता दें कि अश्विन ने IPL में 5 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं, उनके पांचों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने CSK के लिए साल 2009 से लेकर 2015 और 2015 में कुल 106 मैचों में 97 विकेट लिए. RPS के लिए साल 2016 में उन्होंने 14 मैचों में कुल 10 विकेट लिए. इसके बाद से PBKS के लिए साल 2018 से लेकर साल 2019में कुल 28 मैचों में 25 विकेट लिए. DC के लिए अश्विन ने साल 2020 से 2022 तक 28 मैचों में 20 विकेट लिए. RR के लिए साल 2022-24 तक 45 मैचों में 35 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट के सभी क्रिकेट फॉर्मेट को कहा अलविदा, पोस्ट किया भावुक नोट; फैन्स दुखी
