Blouse for Pre Stitched Sarees: अगली बार जब आप प्री-स्टिच्ड साड़ी पहनें, तो इन ग्लैमरस ब्लाउज़ डिज़ाइन्स को ज़रूर ट्राई करें. ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन आपके साड़ी लुक में चार चांद लगा देंगे.
28 August, 2025
Blouse for Pre Stitched Sarees: फैशन की दुनिया में प्री-स्टिच्ड साड़ियां इन दिनों सबसे बड़ा ट्रेंड में बनी हुई हैं. पहनने में आसान, देखने में मॉडर्न और स्टाइलिंग के लिए परफेक्ट, ये प्री-ड्रेप्ड साड़ियां अब हर वॉर्डरोब का हिस्सा बन चुकी हैं. हालांकि, इनमें बेस्ट लुक तब मिलता है, जब इन्हें ग्लैमरस ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के साथ पेयर किया जाए. यही वजह है कि आज आपके लिए 6 शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी प्री-स्टिच्ड साड़ियों के साथ पहनकर हर फंक्शन की स्टाइल क्वीन बन सकती हैं.

स्वीटहार्ट हेम ब्लाउज़
खुशी कपूर का ये लुक किसी को भी इंप्रेस कर सकता है. उन्होंने हाई-नेक ब्लाउज़ के साथ स्वीटहार्ट हेम और स्वारोवस्की डिटेलिंग को कैरी किया. थाई-हाई स्लिट वाली साड़ी के साथ ये ब्लाउज उनके लुक को मॉडर्न प्रिंसेस वाइब दे रहा था.

मिरर वर्क ब्लाउज़
वाणी कपूर ने दिखाया कि मिरर वर्क ब्लाउज़ कितना ग्लैमरस लग सकता है. शॉर्ट, स्ट्रैपी और बेहद स्टाइलिश ब्लाउज को वाणी ने बड़ी खूबसूरती से अपनी डिजाइनर साड़ी के साथ कैरी किया. इसे मेटैलिक स्कर्ट और एम्ब्रॉयडरी दुपट्टे के साथ पेयर कर आप फेस्टिव सीज़न की सबसे बोल्ड और मॉडर्न दिवा भी बन सकती हैं.

स्ट्रक्चर्ड ब्लाउज़
खूबसूरत पीच कलर की स्कैलप्ड वाइल्डफ्लावर साड़ी और उस पर मनुषी छिल्लर का फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी स्ट्रक्चर्ड ब्लाउज़, ये कॉम्बिनेशन किसी रोमांटिक फिल्म के ड्रीम सीक्वेंस जैसा लगता है. फ्लुइड शिफॉन फैब्रिक से बनी ये साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है.

वेलवेट बस्टियर
कियारा आडवाणी का ये लुक बिल्कुल शोस्टॉपर है. उनके साड़ी के पल्लू पर क्रिस्टल लगे हुए थे. इस साड़ी को एक्ट्रेस ने वेलवेट का स्ट्रैपलेस बस्टियर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. ये डिज़ाइन ग्लैमर और ग्रेस का परफेक्ट फ्यूजन है. पार्टी हो या रेड कार्पेट, ये लुक सबकी नज़रें अपनी तरफ खींच ही लेगा.

टॉप-स्टाइल
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने रेट्रो फैशन को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ री-डिफाइन किया. येलो प्री-स्टिच्ड साड़ी और पॉल्का डॉट पल्लू को उन्होंने टॉप-स्टाइल ब्लाउज़ के साथ पेयर किया. ये लुक फन, प्लेफुल और फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट है.

स्वीटहार्ट कॉर्सेट
शनाया कपूर का बटर-येलो क्रिस्टल ड्रॉप साड़ी वाला लुक फैशन लवर्स को काफी पसंद आने वाला है. स्वीटहार्ट-नेक कॉर्सेट और क्रिस्टल स्ट्रैप्स के साथ ये आउटफिट पूरी तरह से गॉर्जियस और ड्रीमी वाइब्स देता है. इस फेस्टिव सीजन के लिए आप भी इस तरह का लुक चुन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ये 6 साड़ी मोटिफ कभी नहीं होते आउट ऑफ स्टाइल, आप भी बनाए इन्हें अपने वार्डरोब का हिस्सा और पाएं सबकी तारीफ
