Home राज्यDelhi वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सरकार करेगी निर्यातकों की मदद, जल्द उठाएगी नए कदम: पीयूष गोयल

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सरकार करेगी निर्यातकों की मदद, जल्द उठाएगी नए कदम: पीयूष गोयल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Industry Minister Piyush Goyal

Government Policies: उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि सरकार ऐसी नीतियां बनाने पर काम कर रही है, जिससे भारतीय उद्योग और निर्यातकों को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिल सके.

Government Policies: सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई कदम उठाएगी. यह बातें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कही. उन्होंने निर्यातकों को भरोसा दिलाया कि व्यापार जगत को मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं और उच्च शुल्क से निपटने में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. गोयल ने कहा कि सरकार ऐसी नीतियां बनाने पर काम कर रही है, जिससे भारतीय उद्योग और निर्यातकों को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत की अर्थव्यवस्था में निर्यात का बड़ा योगदान है और इसे मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है. अमेरिका ने 27 अगस्त से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगा दिया है. इस उच्च शुल्क से कपड़ा, चमड़ा, जूते और झींगा जैसे कुछ श्रम-प्रधान क्षेत्रों के निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है.

व्यापार जगत को हरसंभव सहयोग का भरोसा

मंत्री गोयल ने यहां एक उद्योग कार्यक्रम में कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आप सभी को कुछ एकतरफा कार्रवाइयों से उत्पन्न मौजूदा स्थिति से निपटने में किसी भी तनाव या कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. उन्होंने उद्योग जगत से उन क्षेत्रों को उजागर करने का भी आग्रह किया जो इन शुल्कों से प्रभावित हो सकते हैं और जिन्हें वैकल्पिक बाजारों की आवश्यकता है. वाणिज्य मंत्रालय में हम, अपने मिशनों के माध्यम से, दुनिया के अन्य हिस्सों तक पहुंच रहे हैं, ताकि हम अन्य अवसरों की तलाश कर सकें जिन्हें हम प्राप्त कर सकते हैं. हम घरेलू खपत को बढ़ावा देने पर भी विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप जल्द ही इसका असर अगले सप्ताह होने वाली जीएसटी परिषद ( GST Council) की बैठक में देखेंगे.

सरकार निर्यात को देगी बढ़ावा

मंत्री ने कहा कि सरकार निर्यात के विविधीकरण के लिए विदेशों में भारतीय मिशनों सहित सभी हितधारकों के साथ परामर्श कर रही है. पीयूष गोयल ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार हर क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाएगी, ताकि घरेलू पहुंच का विस्तार किया जा सके. इसके लिए मैं आप सभी को आश्वस्त कर सकता हूं. कहा कि दुनिया भर के अन्य बाजारों में पूरकताओं की तलाश की जा सके ताकि हमारी वैश्विक पहुंच का विस्तार हो सके. कहा कि इस वर्ष हमारा निर्यात पिछले वर्ष के निर्यात से अधिक हो. मंत्री ने कहा कि यह वर्ष हमारे आत्मविश्वास को परिभाषित करेगा. 2024-25 में भारत का माल और सेवा निर्यात 825 बिलियन अमरीकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में भारत का निर्यात हिस्सा कम है. सरकार निर्यात को बढ़ावा देगी.

अच्छे व्यापार समझौते के लिए भारत हर वक्त तैयार

गोयल ने कहा कि अगर कोई देश भारत के साथ एक अच्छा व्यापार समझौता करना चाहता है, तो हम उसके लिए हमेशा तैयार हैं. कहा कि अगर कोई हमारे साथ भेदभाव करने की कोशिश करता है, मुझे लगता है कि भारत की 140 करोड़ की आबादी में आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान है, इसे ध्यान में रखते हुए, हम कभी झुकेंगे नहीं, न ही हम कभी कमजोर होंगे. उन्होंने कहा कि हम नए बाजारों पर कब्जा करेंगे. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस साल हमारा निर्यात पिछले साल से अधिक होगा. उन्होंने कहा कि भारत एक आयात-निर्भर अर्थव्यवस्था है. मंत्री गोयल ने कहा कि देश ने अतीत में कोविड-19 महामारी और परमाणु प्रतिबंधों जैसे संकटों का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया है.

ये भी पढ़ेंः जापान में बोले PM Modi, ‘मेक इन इंडिया’ का दिया न्योता; भारत को बताया टैलेंट का पावर हाउस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?