Kangana Ranaut: कंगना रनौत एक बार फिर अपने चुलबुले और दमदार किरदारों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं. जल्द ही वो ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी में हैं.
30 August, 2025
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. वो अपनी दो सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी फिल्मों के सीक्वल के साथ ऑडियन्स का दिल जीतने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना नवंबर 2025 से विकास बहल की फिल्म ‘क्वीन 2’ की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं, ‘तनु वेड्स मनु 3’ पर भी 2026 की शुरुआत में काम शुरू हो जाएगा. दोनों ही फिल्मों के पार्ट्स ब्लॉकबस्टर रहे हैं और अब दर्शकों को फ्रैंचाइज़ी की अगली कहानियों का बेसब्री से इंतजार है.

लंदन से इंडिया की जर्नी
2014 में रिलीज़ हुई ‘क्वीन’ ने कंगना रनौत के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था. अब ‘क्वीन 2’ की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और विकास बहल इस समय फिल्म की शूटिंग के लिए यूके में लोकेशन ढूंढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कहानी भारत और विदेश दोनों जगहों पर आगे बढ़ेगी और लंदन फिल्म का खास हिस्सा होगा. फिल्म की टीम का मानना है कि स्क्रिप्ट इतनी दमदार है कि दर्शकों को एक बार फिर रानी के किरदार से जुड़ने में मज़ा आ जाएगा.
यह भी पढ़ेंःThe Family Man के नए सीज़न की खल रही है कमी? तो OTT पर देखिए ये 5 ज़बरदस्त स्पाई थ्रिलर्स वेब सीरीज
आर. माधवन संग जोड़ी
‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को भला कौन भूल सकता है? कंगना रनौत और आर. माधवन की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया और रोमांस का तड़का लगाया था. अब डायरेक्टर आनंद एल. राय ‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे पार्ट के साथ इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और शूटिंग 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी. फैन्स के लिए कंगना और माधवन की जोड़ी को एक बार फिर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल
‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल सेंट्रिक हिंदी फिल्मों में से एक है. वहीं ‘क्वीन’ के लिए कंगना नेशनल अवॉर्ड भी ले चुकी हैं. ऐसे में इन दोनों फिल्मों के अगले पार्ट्स से फैन्स और बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की उम्मीद की जा सकती है. ‘क्वीन 2’ की इमोशनल और एक्साइटिंग जर्नी हो या ‘तनु वेड्स मनु 3’ का रोमांटिक कॉमेडी कंटेंट, दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में लोगों के लिए शानदार एक्सपीरियंस हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 20 साल बाद भी हिट है ‘कजरारे कजरारे’, पर बबली के ‘बंटी’ के लिए पहली पसंद नहीं थे Abhishek Bachchan
