Gold Rate Latest Update : सोने और चांदी की कीमते लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. इस बीच ट्रंप के टैरिफ ने आग में घी डालने वाला काम किया है. इसके चलते 1,04,000 रुपये के पार चली गई है.
Gold Rate Latest Update : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत के टैरिफ का असर न केवल शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है बल्कि सोने और चांदी की कीमतों पर भी पड़ रहा है. वैसे तो इनकी कीमते लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. इस बीच ट्रंप के टैरिफ ने आग में घी डालने वाला काम किया है. इसके चलते गोल्ड की कीमत 1,04,000 रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत 1,20,000 रुपये प्रति किलो के लेवल को पार कर गई है. जब से डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का एलान किया है तब से ही गोल्ड और चांदी की कीमतों में बढ़त का दौर जारी है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में इनकी कीमतों में और भी ज्यादा बढ़त हो सकती है.
इतनी है सोने की कीमत
यहां पर बता दें कि गोल्ड ने बार फिर से एक नया रिकॉर्ड सेट कर लिया है. इस समय 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 10,239 रुपये है. तो वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,02, 390 रुपये पर पहुंच गया है. इसके साथ ही 20 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 99,930 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Share Market News: ट्रंप के टैरिफ का दिखने लगा असर, शेयर बाजार हुआ धड़ाम; निवेशकों को भारी नुकसान
चांदी भी खूब चमकी
सोने के साथ-साथ चांदी भी खूब चमक रही है. इनकी कीमते लगातार बढ़ती जा रही हैं. ट्रंप के टैरिफ का असर गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर पर भी देखने को मिल रहा है. इस समय चांदी की कीमत 1,20,880 रुपये प्रति किलो रुपये चल रही है. कई लोग गोल्ड के साथ-साथ चांदी में भी निवेश कर रहे हैं.
लगातार क्यों बढ़ रही हैं कीमते?
सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे सबसा बड़ा कारण ट्रंप का टैरिफ है. इसकी वजह से लगातार निवेशकों की पहले पसंद गोल्ड और सिल्वर बनी हुई है. इसके साथ ही यह त्योहारी सीजन है जिसकी वजह से इनके दामों में बढ़ा देखी गई है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ के बीच बढ़त के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा-24,550 के करीब निफ्टी
