Trump Calls Relation With India One-Sided: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर लगाए जा रहे टैरिफ को सही ठहरा रहे हैं. यह कहते हुए उन्होंने आगे बोला कि भारत हमसे ज्यादा टैरिफ वसूलता है.
Trump Calls Relation With India One-Sided: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर निशाना साध रहे हैं और खुद के द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को सही बताने में लगे हुए हैं. भारत पर लगाए गए टैरिफ पर वह बचाव करते दिखे. इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध दशकों तक पूरी तरह एकतरफा रहे हैं और दोनों देशों के बीच संबंध बहुत अच्छे रहे हैं.
कई सालों से एकतरफा रहा है रिश्ता
व्हाइट हाउस में सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं. हालांकि, काफी लंबे समय से भारत के साथ हमारे रिश्ते एकतरफा रहे हैं. भारत हमसे अधिक टैरिफ वसूलता है, दुनिया में सबसे ज्यादा और हम मूर्खतापूर्ण तरीके से उनसे कुछ भी चार्ज नहीं करते थे. वह जो भी चीजें बनाते थे उसे हमारे देश में भेज देते थे लेकिन हम कुछ भी नहीं भेज सकते थे क्योंकि वह हमसे 100 फीसदी टैरिफ लेते हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि हार्ले डेविडसन भारत में बेच नहीं सकती थी, क्योंकि मोटरसाइकिलों पर 200 प्रतिशत टैरिफ था, लेकिन हार्ले डेविडसन ने भारत में एक प्लांट लगाया अब उन्हें टैरिफ नहीं देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Modi Trump Tariff Tensions : क्या क्वाड सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे ट्रंप? रिपोर्ट में किया दावा
दूसरे देश अमेरिका में कर रही हैं निवेश
इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन, मैक्सिको और कनाडा जैसे देशों की हजारों कंपनी अब अमेरिका में निवेश करना चाहती हैं. ऐसा इसलिए ताकि वह टैरिफ से बच सकें. इसके साथ ही अमेरिका की रक्षा नीतियों का लाभ उठा सकें. इनमें कार कंपनियों की संख्या सबसे ज्यादा है. वह यहां पर इसलिए आ रही हैं क्योंकि उन्हें यहां रहना पसंद है.
Truth Social पर पोस्ट कर जताया गुस्सा
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया Truth Social पर भारत और अमेरिका के रिश्ते को लेकर लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच का व्यापारिक रिश्ता एकतरफा आपदा रहा है. भारत की ओर से हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूला गया है. दुनिया में सबसे ज्यादा कि हमारी कंपनियां भारत में बेच ही नहीं सकतीं. हम भारत के लिए बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज्यादा करता है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात से नरम पड़ा अमेरिका, विदेश मंत्री का बयान वायरल
