Fresh OTT Releases: तैयार हो जाइए सितंबर के महीने में ओटीटी के धमाके के लिए. आज आपके लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई कुछ नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लाए हैं.
04 September, 2025
Fresh OTT Releases: ओटीटी की दुनिया में सिंतबर महीने की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. रोमांटिक ड्रामा से लेकर एक्शन थ्रिलर और रियलिटी शो तक, हर जॉनर के लिए इस महीने कुछ न कुछ नया है. अगर आप भी वीकेंड पर बिंज वॉचिंग का प्लान बना रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेज़न प्राइम वीडियो (Prime Video), जी5 (Zee5) और जियोहॉटस्टार (JioHotstar) आपके लिए बहुत सारा ताज़ा कंटेंट लेकर आए हैं. तो जानते हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज़ के बारे में, जो आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए.

वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2
गॉथिक क्वीन वेडनेसडे एडम (Wednesday Addams) एक बार फिर लौट आई हैं. इस बार कहानी और भी ट्विस्टेड है. नए दुश्मन, पुराने चेहरे और सस्पेंस से भरी कहानी, इस सीरीज की खासियत है. डार्क ह्यूमर और सरकाज़्म से भरी ये नेटफ्लिक्स सीरीज़ आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी. आप इसे जब दिल करे देख सकते हैं.

इंस्पेक्टर ज़ेंडे
1980 के दशक के मुंबई को देखना है, तो मनोज बाजपेयी की ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ भी देख सकते हैं. ये क्राइम-थ्रिलर आपको इंस्पेक्टर मधुकर ज़ेंडे जिंदगी में ले जाएगी, जिन्होंने कुख्यात स्विमसूट किलर कार्ल भोजराज को पकड़ने का बीड़ा उठाया है. सस्पेंस और हाई ऑक्टेन ड्रामा से भरपूर ये सीरीज़ पुलिस क्राइम जॉनर के शौकीनों के लिए परफेक्ट है. ये सीरीज 05 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी.

आंखों की गुस्ताखियां
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ दो ब्लाइंड कैरेक्टर्स की कहानी है. दोनों एक ट्रेन जर्नी में मिलते हैं और प्यार के नए सफ़र पर निकल जाते हैं. ये फिल्म भी 05 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हो रही है.

कनप्पा
विश्नु मांचू का पैशन प्रोजेक्ट और तेलुगु डिवोशनल एपिक ‘कनप्’पा भी ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. शानदार विज़ुअल्स से सजी ये फ़िल्म साउथ इंडियन मूवी लवर्स के लिए ख़ास तोहफ़ा है. आप इसे 05 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

राइज़ एंड फॉल
ये एक रिएलिटी शो है जिसमें 16 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स, एक लग्ज़री पेंटहाउस और बेसमेंट की वॉर में शामिल होंगे. ‘राइज़ एंड फॉल’ रियलिटी शो का नया ट्विस्ट है, जहां रूलर्स और वर्कर्स के बीच जंग होगी. ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्सी के चाहने वालों के लिए ये शो बेस्ट है. ये शो 06 सितंबर से अमेजन और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है.

द पेपर
डिज़्नी का नया लाइव एक्शन रीबूट शो ‘द पेपर’ 5 सितंबर से जियोहॉटस्टार पर आ रहा है. इममें एक लड़की और एलियन की दोस्ती दिखाई गई है. आप इस शो को अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं. हालांकि, ये शो सिर्फ इंग्लिश में है.
यह भी पढ़ेंः Sonakshi Sinha ने ऑनलाइन ब्रांड्स को लगाई फटकार, बिना परमिशन के इस्तेमाल हो रही हैं एक्ट्रेस की तस्वीरें
