Param Sundari Collection: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) बॉक्स ऑफिस पर लोगों का खूब दिल जीत रही है. पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है.
05 September, 2025
Param Sundari Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) ने सिनेमाघरों में अपने पहले हफ्ते में ठीक-ठाक कमाई कर ली है. फिल्म ने 7 दिनों में 39.85 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है. वीकेंड पर शानदार ओपनिंग के बाद वीकडेज़ में इस रोमांटिक फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी, लेकिन फिर भी इसने दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाबी हासिल की है.
पहले हफ्ते की कमाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार, 29 अगस्त को 7.25 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़कर 9.25 करोड़ रुपये हुई और रविवार को पीक पर जाकर इसने 10.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया. हालांकि, सोमवार को ‘परम सुंदरी’ का जोश ठंडा पड़ गया और कलेक्शन घटकर सिर्फ 3.25 करोड़ रुपये ही रह गया. वहीं, बात करें मंगलवार की, तो यहां हल्की रिकवरी हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये कमा लिए. फिर बुधवार को 2.85 करोड़ रुपये और गुरुवार को ‘परम सुंदरी’ ने 2.75 करोड़ के साथ अपना पहला वीक पूरा किया.

यह भी पढ़ेंःSaiyaara का धमाका अब OTT पर! जानें कब और कहां देख पाएंगे Ahaan Panday और Aneet Paddas की ब्लॉकबस्टर फिल्म
इन सिटीज में दिखा क्रेज
‘परम सुंदरी’ ने पहले हफ्ते में भारत में 39.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. शुक्रवार को इस फिल्म की कमाई सिर्फ 56 लाख के आस-पास ही रही, जो उम्मीद से काफी ज्यादा कम रहा. इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 40.31 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ये फिल्म शायद ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार पाएगी. 7वें दिन बेंगलुरु (13.33%) और चेन्नई (12.67%) में सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखने को मिली. मुंबई और जयपुर ने भी करीब 10% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में ये आंकड़ा 9.33% रहा. वहीं, पुणे, कोलकाता और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में परम सुंदरी को लेकर ऑक्यूपेंसी 8 से 9% के बीच ही रही. हैदराबाद और अहमदाबाद में ऑडियन्स ने फिल्म में बहुत कम दिलचस्पी दिखाई. सूरत और भोपाल जैसे शहरों में ऑक्यूपेंसी 4% से भी कम रही. स्क्रीन काउंट की बात करें तो सबसे ज्यादा परम सुंदरी के शो एनसीआर (1118), मुंबई (695) और अहमदाबाद (402) में हुए.
यह भी पढ़ेंः थिएटर रिलीज को नहीं हुआ 1 महीना, अब OTT आ रही है Rajinikanth की Coolie, जानें कब और कहां होगी रिलीज
