Delhi Rain Alert Update : देश की राजधानी में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दूसरी ओर यमुना का जलस्तर भी घट रहा है, जिससे लोगों को राहत मिली है.
Delhi Rain Alert Update : राजधानी में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई राज्यों में बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग की माने तो बारिश का कहर अभी रुकने वाला नहीं है. जहां एक ओर दिल्ली में यमुना उफान पर है तो वहीं दूसरी पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन जैसी समस्या सामने आ रही है. भूस्खलन की वजह से कई रास्तों को बंद कर दिया गया है और सैकड़ों लोग वहां पर फंसे हुए हैं.
घट रहा है यमुना का जलस्तर
राहत वाली बात यह है कि कई इलाकों में यमुना नदी का पानी घुस गया जो अब घटता नजर आ रहा है. इसकी वजह से लोगों को राहत मिली है. रविवार की सुबह 5 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.65 दर्ज किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यमुना का पानी जिन इलाकों में घुसा है वह निकल जाएगा. लेकिन आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जो और भी ज्यादा दिक्कत खड़ा कर सकता है.
यह भी पढ़ें:भारी बारिश से परेशान जनता, यमुना नदी उफान पर; IMD की सलाह- कब लोगों को मिलेगी राहत?
पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही
राजधानी के अलावा पंजाब में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. पंजाब की नदियों में में आई बाढ़ ने कुल 23 जिलों को प्रभावित किया है. पंजाब में बाढ़ की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है. पंजाब में 500 गांवों में करीब 3.87 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं.
यूपी में भी अलर्ट
यूपी में अभी भी मॉनसून देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश, जलभराव और तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है.
बीमारियों का खतरा
राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को न केवल रहने और खाने की दिक्कत हो रही है बल्कि उनके बीच बीमारियों का खतरा भी बढ़ता दिख रहा है. इस दौरान बुखार, दाने और फंगल इंफेक्शन के मरीज डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों में इसका असर ज्यादा दिख रहा है.
ट्रैफिक भी बढ़ा रहा परेशानी
कई इलाकों में जलभराव के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिख रही है. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनती जा रही है. पुलिस को कई जगह डायवर्जन लगाना पड़ा. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि यमुना में कोई भी नहाने, नाव चलाने या घूमने के लिए न उतरे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से पंजाब तक बाढ़ से मचा हाहाकार, यमुना खतरे के निशान से ऊपर; पंजाब में भी उफान पर नदियां
