Home Latest News & Updates Share Market में सोमवार का सुपरहिट शो, सेंसेक्स-निफ़्टी ने दिखाई तेजी; इस वजह से बाज़ार में आई चमक

Share Market में सोमवार का सुपरहिट शो, सेंसेक्स-निफ़्टी ने दिखाई तेजी; इस वजह से बाज़ार में आई चमक

by Preeti Pal
0 comment
Share Market Latest Update

Stock Markets Update: शेयर मार्केट ने सोमवार को इन्वेस्टर्स को एक तरह से मंडे मोटिवेशन दिया है. अगर US Fed वाकई में रेट कट करता है और GST कट का असर दिखता है, तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों नए रिकॉर्ड बना सकते हैं.

08 September, 2025

Stock Markets Update: दिल्ली की सुबह भले ही चाय और अख़बार के साथ धीमी शुरू हुई हो, लेकिन शेयर बाज़ार ने तो जैसे एनर्जी का डबल शॉट ले लिया है. हफ़्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार को इन्वेस्टर्स के चेहरों पर मुस्कान लौट आई. दरअसल, BSE Sensex और NSE Nifty ने सोमवार सुबह की शानदार शुरुआत की. वजह? ग्लोबल मार्केट का पॉजिटिव ट्रेंड और साथ ही यूएस फेड (US Fed) से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद.

सेंसेक्स-निफ़्टी का मंडे मूड

सोमवार को 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 296.26 अंक चढ़कर 81,007.02 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 90.35 अंक उछलकर 24,831.35 पर ट्रेंड करता दिखा. यानि वीक की शुरुआत ही धमाकेदार रही.

यह भी पढ़ेंः Gold Rate : गोल्ड और चांदी की कीमतों में गिरावट, जान लें भाव; आम आदमी को मिलेगा फायदा

हीरो और जीरो

मार्केट में सोमवार की सुबह टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और पावर ग्रिड (Power Grid) जैसे बड़े स्टॉक्स चमकते नज़र आए. लेकिन कुछ शेयर्स बुरी तरह फ्लॉप रहे जिनमें एशियन पेंट्स (Asian Paints), ट्रेंट (Trent), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाइटन (Titan) जैसे नाम शामिल हैं.

ग्लोबल स्टेज भी पॉजिटिव एनर्जी

एशियाई मार्केट्स से भी अच्छी खबरे आईं. साउथ कोरिया का Kospi, जापान का Nikkei 225, शंघाई का SSE Composite और हांगकांग का Hang Seng सब हरे निशान में रहे. हालांकि, US मार्केट्स ने शुक्रवार को थोड़ा निराश किया. वहां की कमज़ोर जॉब रिपोर्ट और बढ़ती बेरोज़गारी दर (4.2% से 4.3%) ने उम्मीद जगा दी कि US Fed 17 सितंबर को रेट्स में कटौती कर सकता है.

GST कट से उम्मीदें

भारत में GST रेट कट की अनाउंसमेंट ने भी मॉर्केट को पॉजिटिव वाइब्स दीं. खासकर ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सितंबर 22 के बाद डिमांड में उछाल देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि पिछले हफ़्ते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 1,304.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1,821.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. साफ है कि घरेलू निवेशकों को भारतीय बाजार पर भरोसा है और उनका यही आत्मविश्वास शेयर मार्केट को ताकत दे रहा है. इन सबके अलावा वैश्विक तेल बाज़ार भी एक्टिव मोड में रहा. कच्चा तेल 1.19% उछलकर 66.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अभी तो ये कहना सही होगा कि मार्केट का मूड हरा-भरा है.

यह भी पढ़ेंः सीतारमण ने कहा- 22 सितंबर से दिखने लगेगा GST में कमी का लाभ, चॉकलेट से लेकर एयर कंडीशनर तक होंगे सस्ते

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?