Asia Cup Championship: भारत ने फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया. हरमनप्रीत ने कहा कि हम इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे और आज हमने इसे हासिल कर लिया.
Asia Cup Championship: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हर मैच के बाद त्वरित विश्लेषण और गलतियों से सीखना टीम के लिए काफी अहम रहा. एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत से उसने न सिर्फ महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने खराब प्रदर्शन का अंत किया बल्कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी स्थान पक्का कर लिया. जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि हम इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे और आज हमने इसे हासिल कर लिया. बहुत खुश हूं. अब हमारा अगला लक्ष्य विश्व कप है. उन्होंने आगे कहा कि हम हर मैच से सीखते हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि हर मैच के बाद कुछ अच्छा और कुछ बुरा होता है. मायने यह रखता है कि आप उन चीज़ों का विश्लेषण कैसे करते हैं और कितनी तेज़ी से उस पर काम करते हैं. एक टीम के तौर पर हमने अच्छा बचाव किया है और स्कोरिंग भी शानदार रही है.
टीम इंडिया की शानदार वापसी
भारत ने एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जहां उसे लगातार सात हार का सामना करना पड़ा था, जो टीम के इतिहास में सबसे लंबी हार का सिलसिला था. इस दौरान उसने आठ मैचों में 26 गोल खाए थे. लेकिन एशिया कप में वापसी उल्लेखनीय रही, क्योंकि मेज़बान टीम ने सात मैचों में केवल नौ गोल खाए और 39 गोल किए. हरमनप्रीत ने आगे कहा कि हमने पिछले कुछ मैचों में अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी है. इसीलिए हमारे नतीजे शानदार रहे हैं. फ़ॉरवर्ड खिलाड़ियों को इसका श्रेय जाता है कि वे मौकों को गोल में बदल रहे थे. हम इसे जारी रखना चाहते हैं. फ़ाइनल में भारत शुरू से ही गेंद पर नजर बनाए हुए था और दृढ़ प्रतिज्ञ दिख रहा था. रक्षापंक्ति, मध्यपंक्ति और अग्रिम पंक्ति के बीच समन्वय देखने लायक था क्योंकि वे लगातार प्रतिद्वंद्वी सर्कल में घुसपैठ कर रहे थे.
टीम वर्क ने सपनों को इतिहास में बदला
पूर्व भारतीय कप्तान वीरेन रस्किन्हा ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ फाइनल में टीम के रक्षात्मक प्रयास की प्रशंसा की. आज हमारा आक्रामक खेल शानदार रहा और फाइनल में कोरिया के खिलाफ 4 गोल किए. लेकिन टीम का डिफेंस उससे भी बेहतर था. गेंद छूटते ही हर खिलाड़ी बचाव के लिए दौड़ पड़ा. जब भी भारत के पास सिर्फ़ 10 खिलाड़ी थे, तब भी डीप हाफ कोर्ट पर अनुशासित दबाव था. वीरेन ने कहा कि छोटी-छोटी चीजें ही मायने रखती हैं. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और एक अन्य पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने जीत की सराहना करते हुए इसे देश के लिए गर्व का क्षण और हॉकी खिलाड़ियों की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया. पूर्व फ़ॉरवर्ड मंदीप सिंह भी जश्न में शामिल हुए. कहा कि एशिया कप 2025 चैंपियन! अनुशासन, विश्वास और टीम वर्क ने सपनों को इतिहास में बदल दिया.
ये भी पढ़ेंः ’25 साल मेरे लिए बेहद ही यादगार रहे…’ अमित मिश्रा ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से किया रिटायरमेंट का एलान
