Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में युवा प्रधानमंत्री KP Oli के खिलाफ अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन संसद भवन के बाहर जारी है. इसे देखते हुए कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल के काठमांडू में लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं. संसद भवन के बाहर लगातार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह प्रधानमंत्री KP Oli के खिलाफ इस्तीफें की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हालात को देखते हुए कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गाय था जो सुबह के समय हटा दिया गया लेकिन संवेदनशील इलाकों में अभी भी प्रतिबंध है. इसके साथ ही कुछ हिस्सों में आज आधी रात तक कर्फ्यू रहेगा. इसी बीच IT मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग ने एलान किया कि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन हटा लिया है और इन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा. लेकिन इसके बाद भी युवा में गुस्सा दिख रहा है.
संसद भवन के सामने प्रदर्शन
काठमांडू के संसद भवन के बाहर सुबह से ही भारी प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारी की ओर से लागातार प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. लोगों ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नहीं बल्कि भ्रष्टाचार, महंगाई और भाई-भतीजावाद जैसे मुद्दों को लेकर भी हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया है कि आम लोग अब इन समस्याओं से परेशान हो चुके हैं और सरकार से ठोस कदमों की मांग कर रही है.
यह भी पढ़ें: Trump On Pm Modi : फिर बदले ट्रंप के सुर, भारत और रूस के व्यापार पर जताई नाराजगी
कई इलाकों में आज भी रहेगा कर्फ्यू
गौरतलब है कि काठमांडू में सुबह से कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन हालात अब भी सही नहीं हैं. राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंहदरबार और संसद भवन के पास के इलाकों में अगले आदेश तक प्रतिबंधन लागू रहेगा. केपी ओली सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया से बैन हटा लिया गया है, लेकिन बावजूद इसके आज संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Gen-Z को प्रदर्शन से क्या हुआ हासिल?
यहां पर बता दें कि नेपाल में सोमवार को सोशल मीडिया से सरकारी बैन को हटा लिया गया है. लेकिन बावजूद इसके युवाओं का हिंसक प्रदर्शन से लगातार हालात बिगाड़ते जा रहे हैं. इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: Navarro On India : ट्रंप के करीबी Navarro ने फिर किया हमला, रूस के साथ तेल खरीदी पर जताई आपत्ति
