Vice President Election Today : आज उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इस पद के लिए NDA की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला होगा.
Vice President Election Today : उपराष्ट्रपति पद के आज चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इस चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला होने वाला है. हालांकि, BJP की गठबंधन स्पष्ट बढ़त के साथ अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है. लेकिन इस बीच दलों की सबसे बड़ी चिंता मतदान से अलग रहने वाले दलों को लेकर है. BJP ने साफ रूप से कहा है कि मतदान से अलग रहने पर इसे विपक्ष को दिया गया वोट माना जाएगा.
कितने बजे से होगी वोटिंग
यहां पर बता दें कि संसद भवन में आज सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होंगे. इसके बाद से शाम 6 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और देर रात तक इसके नतीजों का एलान किया जा सकता है. इसे लेकर विपक्ष अपने सांसदों के साथ कई बैठके कर चुकी है. इन बैठकों का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाना था.
पीएम मोदी सबसे पहले डालेंगे वोट
गौरतलब है कि इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहला वोट डालेंगे. वहीं, ऐसा भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज बाढ़ प्रभावित राज्यों हिमाचल प्रदेश और पंजबा का दौरा करने वाले हैं. यहीं, वजह है कि वह सबसे पहले वोट डालेंगे और सीधे इन राज्यों के लिए रवाना होंगे.
समर्थन में आगे है NDA
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA के पास 427 सांसदों का समर्थन है. वहीं, विपक्ष के पास 315 सांसद हैं. ऐसे में इन चुनावों में NDA का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. वहीं, 39 ऐसे सांसद हैं जो किसी भी खेमे में नहीं हैं. YSRCP की ओर से NDA को समर्थन देने की बात कही गई है. तो दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी को वोट देने को कहा है. लोकसभा और राज्यसभा के कुल सदस्यों को मिलाकर 781 वोट हैं. चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 391 वोटों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: India US Relations: ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, विदेश मंत्री का आया रिएक्शन; कही ये बात
राधाकृष्णन की साफ छवि हो सकती है फायदेमंद
खास बात यह है कि NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वह गौंडर-कोंगु वेल्लालर समुदाय से आने वाले OBC हैं. 68 साल के BJP नेता जो RSS की विचारधारा से जुड़े. उन्हें सॉफ्ट स्पोकन और गैर-विवादास्पद नेता के रूप में जाना जाता है. साथ ही वह तमिलनाडु के एकमात्र ऐसे BJP नेता हैं जो कोयंबटूर से1998 और 1999 में दो बार लोकसभा के लिए चुने गए. इसके बाद से उन्होंने 31 जुलाई, 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में काम किया.
सुदर्शन रेड्डी रह चुके हैं रिटायर्ड जज
वहीं, दूसरी ओर विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी जुलाई 2011 में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड हो चुके हैं. साथ ही काले धन के मामलों की जांच में ढिलाई को लेकर उन्होंने तत्कालीन केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्हें कई ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाना जाता है. उन्होंने नक्सलियों से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से स्थापित सलवा जुडूम को भी असंवैधानिक घोषित किया था. वह आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीश और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: संसद में BJP की दो दिवसीय बैठक, रवि किशन ने शेयर की तस्वीर; आखिरी कतार में बैठे PM
