PM Modi Punjab-Himachal Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राहत कार्यों की समीक्षा की है.
PM Modi Punjab-Himachal Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए पंजाब और हिमाचल पहंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने राहत कार्यों की समीक्षा की है और कहा कि भारत सरकार लोगों के साथ खड़ी है. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत सरकार इस दुखद समय में प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा की है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि भारत सरकार प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. बाढ़ और भूस्खलन की समीक्षा के लिए दिल्ली से हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना होते समय प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. इसके साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा कि हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया.
सीएम ने किया स्वागत
बता दें कि यहां पर पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित मंडी तथा कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर कांगड़ा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. इस दौरान वहां पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, BJP के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और कई अन्य BJP विधायक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम ने किया पहला वोट; कौन लेगा धनखड़ की जगह?
1500 करोड़ की दी सहायता
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. SDRF और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र और लोगों को फिर से पटरी पर लाने के लिए कई दृष्टिकोण अपनाने की मांग की है. इस काम को कई तरीकों से किया जाएगा जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, स्कूलों का पुनर्निर्माण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत प्रावधान और पशुधन के लिए मिनी किट जारी करना है.
प्रभावित लोगों से भी की मुलाकात
इस दौरान पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की है. इस कड़ी में उन्होंने जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना और दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और हर संभव सहायता प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें: काशी का दौरा करेंगे मॉरीशस के पीएम, PM मोदी भी देंगे साथ; 11 सितंबर को वाराणसी का करेंगे यात्रा
