LT Exchange Conclave Delhi : LT एक्सचेंज के तीसरे कॉन्क्लेव में जाने माने सिंगर और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने भी हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने BJP की ओर से हो रहे काम की चर्चा की और पिछले सरकार की आलोचना की है.
LT Exchange Conclave Delhi : लाइव टाइम्स का सबसे बड़ा मंच LT Xchange का तीसरा कॉन्क्लेव दिल्ली के ताज होटल में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जाने माने राजनेता ने हिस्सा लिया है. इस कड़ी में सिंगर और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया है. सासंद मनोज तिवारी ने इस दौरान बातचीत की शुरुआत में अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की. इस दौरान किस तरह फिल्मी दुनिया में अपना नाम बनाने के बाद से राजनीति में कदम रखा ये बताया है. मनोज ने कहा कि मुझे मालूम तो था कि राजनीति मे आना लेकिन राजधानी की राजनीति में काम करने का मौके मिलेगा यह नहीं सोचा था. लाइव टाइम्स के मंच से मनोज तिवारी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें भारतीय प्राचीन इतिहास ने बहुत प्रभावित किया है.
दिल्ली में दोबारा टिकट मिलने पर बोले मनोज तिवारी
सांसद मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि दिल्ली में इतने बड़े सांसद बनने के पीछे संयोग है या प्रयोग. उन्होंने इसके जवाब में कहा कि मेरे लिए संयोग है और पीएम मोदी ने प्रयोग किया था. इस बीच उनसे यह भी पूछा गया कि दिल्ली में वह एकमात्र ऐसे सांसद थे जिन्हें दोबारा BJP की ओर से टिकट दिया गया था, हालांकि बाकी 6 सांसदों के टिकट काट दिए गए थे. इसे लेकर उन्होंने कहा कि मेरे लिए अब ये बहुत मैटर नहीं करता है. सबकी जिम्मेदारियां अलग-अलग है. जिन्हें उस समय टिकट नहीं मिला उन्हें बाद में मिला और वह अब राज्य में मंत्री है. उन्होंने इस दौरान दिल्ली के लोगों का आभार भी व्यक्त किया.
माइग्रेशन को लेकर मनोज तिवारी ने साफ किया रूख
मनोज तिवारी से इस मंच से पूर्वांचलियों के माइग्रेशन को लेकर भी सवाल किया गया. दिल्ली में माइग्रेशन की समस्या हमेशा से ही रही है. यूपी-बिहार के लोग दिल्ली में आकर गंदगी फैलाते हैं. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि यह अफवाह या बयान वहीं लोग फैला रहे हैं जो बीमार मानसिकता के हैं. बीमार मानसिकता के लोग भाषा और प्रांत के नाम पर अंतर करते हैं. जहां रोजगार होगा लोग वहां की ओर जाएंगे. दिल्ली, बिहार से बेहद नजदीक है तो लोग आएंगे.
महाराष्ट्र के लोगों ने राज ठाकरे को दी सजा
मुंबई के चुनाव और राज ठाकरे के बार में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि राज ठाकरे जैसे नेता भाषा और प्रांत के आधार पर लोगों को बांटते हैं. आज तक वहां के लोगों ने ठाकरे को क्या दिया है. जो व्यक्ति इन चीजों के आधार पर झगड़ा लगवाता है उसे महाराष्ट्र के लोगों ने पहले सजा दी है. इस दौरान मनोज तिवारी ने यह भी दावा किया कि राज ठाकरे का न विधायक होगा न पार्षद होगा.
केजरीावल को लेकर कसा तंज
जब मनोज तिवारी से यह सवाल किया गया कि जब वह पिछली बार दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष थे, उस दौरान जब चुनाव हुए तो आपका नाम सीएम फेस के लिए भी आगे चल रहा था लेकिन इस दौरान आप थोड़े से चूक गए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रावण को मारने के लिए सबसे पहले कुम्भकरण मरता है फिर मेघनाथ मरता है, बाद में रावण को मारा जाता है. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो व्यक्ति बैठा था वह रावण से कम नहीं था. उसकी आसुरी शक्ति थी जिसे जाते-जाते समय लगा.
यह भी पढ़ें: ‘कोई विभाग नहीं जहां केजरीवाल ने घोटाल नहीं किया…’ LT Xchange के मंच पर बोलीं CM रेखा गुप्ता
