Home राज्यDelhi ‘कोई विभाग नहीं जहां केजरीवाल ने घोटाल नहीं किया…’ LT Xchange के मंच पर बोलीं CM रेखा गुप्ता

‘कोई विभाग नहीं जहां केजरीवाल ने घोटाल नहीं किया…’ LT Xchange के मंच पर बोलीं CM रेखा गुप्ता

by Sachin Kumar
0 comment
Live Times CM Rekha Gupta LT Exchange Exclusive Interviews

LT Exchange Conclave Delhi : एलटी एक्सचेंज के तीसरे कॉन्क्लेव में सीएम रेखा गुप्ता ने विकसित दिल्ली को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने पिछली सरकार के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसको लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

LT Exchange Conclave Delhi : लाइव टाइम्स का सबसे बड़ा मंच LT Xchange का तीसरा कॉन्क्लेव दिल्ली के ताज होटल में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली में सरकार से लेकर विपक्ष को मंच दिया गया और इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने भी हिस्सी लिया. मुख्यमंत्री रेखा ने अपने 6 महीने के कार्यकाल में का किया और उनका आने वाले पांच सालों में दिल्ली को किस मॉडल पर आगे लेकर जाना है, ताकि वह विकसित भारत पर खरा उतरें इस पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की. लाइव टाइम्स के मंच से रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली एक ऐसा बालक है जिसका वर्षों से ध्यान नहीं रखा गया था. लीगेसी प्रॉब्लम खड़ी हो गई. जहां पर सरकारें आईं और वर्षों तक राज किया. इसके बाद भी वह बेसिक समाधान भी इस शहर को नहीं दे पाई. वो एक बड़ी समस्या इस शहर के लिए बन गई, खैर मैं यह मानती हूं कि ये वैसी समस्या नहीं है कि ईमानदारी से प्रयास न किया जाए तो उसका समाधान न निकलें.

विकसित भारत का सपना दिल्ली से होकर गुजरेगा

सीएम रेखा ने कहा कि ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के नागरिकों को उनका अधिकार भी मिलेगा और समस्याओं का समाधान भी होगा. इसी बीच उनसे सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री का जो विकसित भारत का लक्ष्य है, उसको ध्यान में रखते हुए कि दिल्ली का विजन और मिशन क्या है? इस पर उन्होंने कहा कि साल 2047 जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ बना रहा होगा, उस वक्त दिल्ली कैसी होगी यह जो विजन है, इस पर मैं समझती हूं कि विकसित भारत का रास्ता दिल्ली से होकर गुजरेगा. साथ ही विकसित दिल्ली तब पूरी होगी जब हम यहां के लोगों की बुनियादी जरूरतों पूरा कर पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, रोड, पानी-बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य को लोगों की जरूरत के मुताबिक विकसित कर पाएं तब हम कह सकेंगे कि यह विकसित दिल्ली है.

छोटी-छोटी जरूरतों के लिए जनता करती है संघर्ष

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली की जनता आज अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली की जनता जब घर से बाहर निकलती है तो उसे दिखता है कि मेरी सड़कें टूटी हुई हैं, जब वह अपने बच्चों को स्कूल पढ़ाने के लिए जाते हैं तो उनके सामने बहुत सारे धर्मसंकट होते हैं कि वह फीस किस तरह से अफोर्ड कर पाएंगे. साथ ही अगर वह सरकारी स्कूल में डालेंगे तो उनके बच्चों को पढ़ाई अच्छी मिल पाएगी. इसके अलावा जब प्राइवेट अस्पताल में जाएंगे तो बहुत खर्चा होगा और सरकारी में उनको शानदार इलाज नहीं मिल पाएगा, ऐसी चिंताओं से दिल्लीवासी घिरे रहते हैं. आधी दिल्ली पानी के कनेक्शन से जुड़ नहीं पाई है.

एक मुख्यमंत्री 18-18 घंटे कैसे काम कर सकती है

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि मैं ईमानदारी से काम करूं और जनता का जीवन पहले बेहतर बना सकूं. लेकिन मुझे अफसोस उन लोगों पर होता है जो इस चीज को पचा नहीं पता हैं कि एक महिला कैसे-कैसे 18 घंटे काम करती है. कैसे एक महिला दिल्ली की जनता के बीच में जाकर जनसुनवाई से लेकर आयोजनों में हिस्सी ले सकती है. आप लोगों के मंच पर जाकर सीधा उन ताकतवर लोगों को जवाब दे सकती है. उन्होंने आगे कहा कि AAP सरकार के दौरान ऐसा कोई विभाग नहीं था जिसमें अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार नहीं किया था और हमारी सरकार इस सब से संबंधित हर एक फाइल को खोज रही है, कुछ निकलने में कामयाब भी हुई है.

यह भी पढ़ें- पूरे देश में SIR कराने की तैयारी में जुटा EC! मीटिंग का दौर हुआ शुरू, बिहार का होगा अनुभव साझा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?