Nepal Protest : नेपाल में लगातार सरकार के खिलाफ बढ़ते आक्रोश से भारत में भी चिंता चरम पर है. खासकर, नेपाल की सीमा से सटे राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.
Nepal Protest : नेपाल में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और बिल्डिंगों को आग हवाले कर दिया गया है. उपद्रवियों ने संसद में जाने के बाद भारी तोड़फोड़ की है और अब इसको लेकर नेपाल की सीमा से सटे भारत राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह, भ्रामक जानकारी या भड़काऊ सामग्री को रोकने के साथ ही समय पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों ने कहा कि वे अपने-अपने इलाकों में सघन जांच करके असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर बराबर से नजर बनाए रखें. धामी ने मंगलवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठ की अध्यक्षता करते हुए नेपाल की सीमा पर सटे पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी पुलिस ने नेपाल की सीमा से लगे सभी जिलों में 24 घंटों हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
गुजरात सीएम ने की पीएम से बात
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उनकी सरकार ने पर्यटकों और छात्रों समेत राज्य के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र से संपर्क किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि नेपाल में राजनीतिक स्थिरता और हिंसा की घटनाओं में फंसे गुजराती पर्यटकों और छात्रों की सुरक्षित वापसी के संबंध में राज्य MEA के संपर्क में हैं और इस संबंध में राज्यों के अधिकारियों को भी जरूर निर्देश दे दिए हैं. नेपाल में लगातार जारी हिंसा के बीच भारत ने मंगलवार को कहा था कि घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद है कि सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाला जाएगा. दूसरी तरफ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने जनता की तरफ बढ़ते विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री की तरफ से इस्तीफा देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कई बड़े नेताओं के निजी आवासों, राजनीतिक दलों के मुख्यालयों और संसद भवन पर तोड़फोड़ कर दी.
नेपाल में फंसे 200 तेलुगु
दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि नेपाल में करीब 200 तेलुगु लोग फंसे हुए हैं. कर्नाटक की एक पर्यटक ने बताया कि काठमांडू में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं. पर्यटक ने कहा कि वह अपनी बहन के साथ कैलाश-मानसरोवर की यात्रा पर गई थीं जहां पर भारतीयों के साथ एक होटल में फंस गईं. मामला यह है कि एयर इंडिया, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों ने बुधवार को काठमांडू आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. बता दें कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जैसे कई राज्यों ने नेपाल फंसे अपने निवासियों की सहायता के लिए विशेष प्रकोष्ठ स्थापित किए हैं.
यह भी पढ़ें- लांबा ने दिल्ली के विकास में शीला दीक्षित के योगदान को किया याद, जातिगत जनगणना पर कही ये बात
