Share Market Latest Today : शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी का सिलसिला जारी है. इस दौरान सेंसेक्स-निफ्टी इंडेक्स दोनों में उछाल देखी गई है.
Share Market Latest Today : शेयर बाजार में बीते 5 दिनों में लगातार तेजी देखी जे रही है. हालांकि, आज मार्केट की शुरुआत रेड जोन में हुई है. लेकिन कुछ समय के बाद यह गिरावट थम गई और दोनों इंडेक्स ने तेजी पकड़ ली. इस दौरान BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसलकर खुला और फिर 145 अंक तक चढ़ता दिखाई दिया. वहीं NSE के 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी गिरावट आई लेकिन कुछ देर बाद ही यह रफ्तार पकड़ने लगी है. इस कड़ी में शुरुआती कारोबार के दौरान जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटरनल से लेकर अडानी पोर्ट्स तक के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे.
सुस्ती के साथ हुई शुरुआत
इस दौरान शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ ही BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,425.15 के मुकाबले गिरावट लेकर 81,217.30 पर ओपन हुआ, लेकिन सिर्फ 2 मुनट के अंदर ही यह रेड जोन से ग्रीन जोन से चला गया. ये 81,583.88 के लेवल पर पहुंच गया और ट्रेड करता दिखा. सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी में भी कुछ ऐसा ही हा देखा गया है. यह अपने पिछले बंद 24,973.10 के मुकाबले मामूली गिरावट लेकर 24,945 पर ओपन हुआ, लेकिन बद में यह 25,000 के पार पहुंच गया. इस दौरान जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आई है उनमें एटरनल, अडानी पोर्ट्स के साथ NTPC, ONGC, जियो फाइनेंशियल, TCS के साथ SBI के शेयर रफ्तार पकड़ते नजर आए. हालांकि, दूसरी ओर SBI लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब, ट्रेंट, टाटा स्टील और टाटा कंज्यूमर के शेयरों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: दूसरे दिन भी बाजार में बम-बम, ग्रीन जोन में दिखें दोनों इंडेक्स; निवेशकों में खुशी
सबसे तेज भागने वाले शेयर
हफ्ते के 5वें दिन बाजार की शुरुआत में जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा उछाल आई है उनमें एटरनल शेयर में 2 फीसदी, अडानी पोर्ट्स शेयर में 1.60 प्रतिशत और NTPC के शेयरों में 1.50% ने रफ्तार के साथ ट्रेड करते दिखें. इसके साथ ही मिडकैप कैटेगरी में मौजूद PSB के शेयरों में 3.57 फीसदी, NHPC के शेयरों में 3.11%, बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 2.85 फीसदी , यूको बैंक में 2.51% और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 2.18 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार करते दिखें.
इन शेयरों ने की गिरावट के साथ शुरुआत
शुरुआती दौर में कुछ शेयरों ने गिरावट के साथ भी ट्रेड करते दिखें हैं. इनमें स्मॉलकैप के गुडलक शेयर में 7.10 फीसदी , कार ट्रेड शेयर में 3.87% और क्विकहील शेयर के 2.85 फीसदी की गिरावट में कारोबार करते दिखे.
यह भी पढ़ें: Share Market : ट्रंप के बयान से उछला बाजार, 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, एशियाई बाजारों में दिखी तेजी
