Home राज्यJammu Kashmir लॉजिस्टिक्स में क्रांति: कश्मीरी फलों के लिए विशेष पार्सल सेवा, बडगाम से दिल्ली तक चलेगी पार्सल ट्रेन

लॉजिस्टिक्स में क्रांति: कश्मीरी फलों के लिए विशेष पार्सल सेवा, बडगाम से दिल्ली तक चलेगी पार्सल ट्रेन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
special parcel van

Indian Railways: रेलवे अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को दो पार्सल वैन बडगाम स्टेशन से रवाना होंगी: एक दिल्ली के लिए और दूसरी जम्मू के लिए.

Indian Railways: भारतीय रेलवे गुरुवार से कश्मीर घाटी से जम्मू और दिल्ली तक फलों की ढुलाई के लिए दो पार्सल वैन चला रहा है. रेल अधिकारियों ने बताया कि इस कदम से कश्मीर घाटी के बागवानी क्षेत्र को राहत मिलेगी. मालूम हो कि फल उत्पादकों को मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के लंबे समय तक बंद रहने से काफी नुकसान हुआ है. इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन के चालू होने के साथ ही शनिवार से कश्मीर के बडगाम स्टेशन से दिल्ली के आदर्श नगर तक प्रतिदिन सेब पहुंचाने के लिए एक पार्सल ट्रेन शुरू की जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को दो पार्सल वैन बडगाम स्टेशन से रवाना होंगी: एक दिल्ली के लिए और दूसरी जम्मू के लिए. दोनों ही सीजन के बेहतरीन कश्मीरी सेबों से लदी होंगी.

बाजार में तेजी से पहुंचेंगे कश्मीरी सेब

रेल अधिकारियों ने कहा कि यह कश्मीर के लॉजिस्टिक्स में एक परिवर्तनकारी युग के आगमन का प्रतीक है, जो घाटी के प्रसिद्ध बागवानी उत्पादों को राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने के लिए एक तेज़ और अधिक विश्वसनीय मार्ग प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि कमजोर सड़क मार्गों पर निर्भरता को कम करके ये सीधी रेल सेवाएं क्षेत्र में वाणिज्य के लिए एक साहसिक नए अध्याय का संकेत देती हैं. बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देना और समग्र रूप से कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करना रेलवे का उद्देश्य है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह कदम घाटी के सेब उत्पादकों को सशक्त बनाएगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-श्रीनगर लाइन के चालू होने से कश्मीर घाटी में बेहतर कनेक्टिविटी है. रेलवे 13 सितंबर से कश्मीर घाटी के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक एक दैनिक समय-सारिणी वाली पार्सल ट्रेन शुरू कर रहा है.

राजमार्ग बंद होने से सेब उत्पादकों को भारी नुकसान

उन्होंने कहा कि बडगाम से दिल्ली के लिए सेब ले जाने वाले दो पार्सल वैन की लोडिंग गुरुवार से शुरू होगी. क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के बाद जम्मू और कश्मीर जाने वाली रेलवे लाइनें बंद कर दी गई थीं. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद होने से सेब ले जाने वाले ट्रक फंस गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने सेब उत्पादकों की मदद के लिए रेल मंत्री से पार्सल ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया था. रेल सेवाओं की बहाली के साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. उनके आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है, क्योंकि ट्रेन पार्सल अब कश्मीर पहुंच गई है. बागवानी विभाग फल उत्पादकों के साथ परिवहन का समन्वय कर रहा है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस कदम से सेब उत्पादकों को बड़ी राहत मिलेगी. सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बडगाम से नई दिल्ली के लिए दैनिक पार्सल-ट्रेन सेब उत्पादकों को बड़ी राहत देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता.

ये भी पढ़ेंः भारत ने UK, UAE, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के साथ किया व्यापार समझौता, अमेरिका संग बातचीत जारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?