New OTT Release:‘सैयारा’ से लेकर ‘द डेड गर्ल्स’ तक, इस हफ्ते OTT पर कई शानदार और फिल्में रिलीज हो रही हैं. आप वीकेंड पर इनका मजा ले सकते है.
10 September, 2025
New OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते दर्शकों के लिए नया कंटेंट आता है, लेकिन इस बार का हफ्ता थोड़ा खास है. ड्रामा, रोमांस, मिस्ट्री और कॉमेडी, इस वीक हर जॉनर की ऑडियन्स को मिलेगा कुछ नया. ऐसे में आप भी अपनी वॉचलिस्ट रेडी कर लें और वीकेंड पर इन फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठाएं.

सैयारा
‘सैयारा’ एक दिल छू लेने वाली लव स्टोरी है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. सिनेमाघरों में खूब नोट छापने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर आ रही है. आप इस रोमांटिक म्यूजिक ड्रामा को 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कुली
सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ भी ओटीटी पर धमाका करने की तैयारी में हैं. एक्शन और इमोशन से भरी इस मूवी में रजनीकांत के अलावा सत्यराज, श्रुति हासन, नागार्जुन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हो चुकी है. हालांकि, अभी तक इसका हिंदी वर्जन स्ट्रीम नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंः सन्यासी से राजनीति के सुपरस्टार का सफर! आ गया योगी आदित्यनाथ की बायोपिक Ajey का ट्रेलर

डू यू वाना पार्टनर
अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी देखना चाहते हैं, तो ‘डू यू वाना पार्टनर’ आपके लिए है. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, नकुल मेहता और अली फजल जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. ये फिल्म भी 12 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो जाएगी.

द गर्लफ्रेंड
‘द गर्लफ्रेंड’ एक रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें प्यार और सस्पेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. ये वेब सीरीज मिशेल फासेंस के नोबल पर बेस्ट है. 6 एपिसोड वाली इस सीरीज को आप कभी भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

द डेड गर्ल्स
‘द डेड गर्ल्स’ 10 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. ये सीरीज़ उन दर्शकों के लिए है जिन्हें डार्क स्टोरीज़ और थ्रिलर कंटेंट पसंद है. पॉलिना गैटन, अल्फोंसा हेरेरा और जोआक्विन स्टारर इस सीरीज की कहानी सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी है जो आपको आखिर तक टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगी.
यह भी पढ़ेंः Wednesday के दूसरे सीज़न ने बढ़ाई एक्साइटमेंट, लेकिन सीज़न 3 के लिए फैंस को करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें डिटेल्स
