CP Radhakrishnan Took Oath As VP : सीपी राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे और इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाया.
CP Radhakrishnan Took Oath As VP : सीपी राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. इस दौरान वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. इस समारोह में कई बड़े नेता मौजूद रहे. उन्होंने इस चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया है. वह अब देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हुआ. इस कड़ी में 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया जिसमें 98.2 प्रतिशत मतदान सीपी राधाकृष्णन के खाते में दर्ज हुए.
कौन-कौन रहा मौजूद
इस दौरान शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के कई दिग्गज मंत्री मौजूद रहे.
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी हुए शामिल
गौर करने वाली बात यह रही कि इस समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए. उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ आज पहली बार नजर आए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों के नेता भी शपथ समारोह में शामिल हुए हैं. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए क्योंकि वो गुजरात दौरे पर हैं.
यह भी पढ़ें: Sushila Karki: सुशीला कार्की का भारत से है कनेक्शन, संभाल सकती है नेपाल की जिम्मेदारी
राधाकृष्णन ने राज्यपाल के पद से दिया इस्तीफा
उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में जानकारी साझा की है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी हुए बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
इतने वोटों से जीते चुनाव
बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोजित करवाए गए और इसमें सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हरा दिया और आज उन्होंने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है.
यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह ने गेट पर चढ़कर की फारूक अब्दुल्ला से बात, सरकार को बताया तानाशाह
