Home राजनीति अजीत पवार की NCP ने जारी किया घोषणापत्र, जाति आधारित जनगणना की मांग का किया समर्थन

अजीत पवार की NCP ने जारी किया घोषणापत्र, जाति आधारित जनगणना की मांग का किया समर्थन

by Live Times
0 comment
ajit pawar NCP released manifesto

Lok Sabha Election 2024 : एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जो एनडीए है, जिसमें हम शामिल हुए हैं और उसके सामने जो इंडी अलायंस खड़ा हुआ है उस गठबंधन को कांग्रेस बोलती है कि हम उसके नेतृत्व कर रहे हैं.

22 April, 2024

Lok Sabha Election 2024 : अजीत पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया. मेनिफस्टो जारी करने के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यहां एनसीपी का इस लोकसभा चुनाव के लिए हमने मेनिफेस्टो यहां पर जो प्रकाशित किया है. इसमें हमारी पार्टी का मूल मंत्र है, एक मार्गदर्शिका के रूप में इसमें समावेश करके प्रस्तुत किया है और मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि हम शाहू-फुले-आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी हैं.

विपक्षी गठबंधन इंडिया को कांग्रेस चला रही है

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जो एनडीए है, जिसमें हम शामिल हुए हैं और उसके सामने जो इंडी अलायंस खड़ा हुआ है उस गठबंधन को कांग्रेस बोलती है कि हम उसके नेतृत्व कर रहे हैं. कांग्रेस का नेतृत्व आज कोई इंडिया अलायंस का पार्टनर स्वीकार नहीं कर रहा है. लेकिन आज नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोध करने के लिए ये सब लोग एक जगह आने की कोशिश कर रहे हैं. ये केवल और केवल विरोध करने के लिए एक हुए हैं.

जाति आधारित जनगणना का किया समर्थन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जो एनडीए है. उसके सामने इंडी अलायंस खड़ा हुआ है. वो इंडी अलायंस जो कांग्रेस बोलती है कि हम उसके नेतृत्व कर रहे हैं. कांग्रेस का नेतृत्व आज कोई इंडिया अलायंस का पार्टनर स्वीकार नहीं कर रहा है. वहीं अपने घोषणापत्र में एनसीपी ने जाति आधारित जनगणना की मांग का समर्थन किया है, जबकि भाजपा इसके पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?