AAP Protest On Ind-Pak Match : एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर AAP नेता लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं.
AAP Protest On Ind-Pak Match : देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इसे लेकर वह लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इसे लेकर AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार आतंकवाद और क्रिकेट को लेकर अलग-अलग मानकर देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये मैच ट्रंप के दबाव में कराया जा रहा है. वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि क्रिकेट और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते.
केजरीवाल ने उठाया सवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? पूरा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए. फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? केजरीवाल ने आगे लिखा कि अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं यह निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में तो नहीं लिया गया. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?
यह भी पढ़ें: इंडियन टीम जमकर बहा रही है पसीना, पाकिस्तान से मुकाबले के पहले BCCI ने शेयर किया वीडियो
सौरभ भारद्वाज ने भी बोला हमला
इस मामले में AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी 26 बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया. आतंकियों ने उन्हें चुन-चुनकर मारा. सरकार ने कहा था कि हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करेंगे… तो हमारी क्रिकेट टीम ऐसे लोगों के साथ कैसे क्रिकेट खेल सकती है? उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार कहा करती थी कि व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते तो क्रिकेट और आतंकवाद कैसे साथ-साथ चल सकते हैं?
नेताओं ने साफ की यह बात
AAP नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर साफ किया है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला देश की शहादत और जनता की भावनाओं का अपमान है. सरकार को तुरंत इस मैच को रद्द कर देना चाहिए. पार्टी नेताओं ने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने आज तक नहीं खेला है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला, जानें इसकी लिस्ट
