Delhi Police action: पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने कहा कि फैक्ट्री मथुरा के अनेरदा गढ़ी गांव में यमुना नदी के पास स्थित थी. जहां करीब 3 से 8 फीट तक पानी भरा था.
Delhi Police action: दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना नदी के पास लगभग तीन किलोमीटर पानी से भरे खेतों को पार करके एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. खेत में करीब 8 फीट तक पानी भरा था. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ऑपरेशन में मथुरा निवासी शिव चरण (60) को गिरफ्तार किया गया. अलीगढ़ में इसी तरह की बरामदगी के 10 दिनों के भीतर अवैध आग्नेयास्त्रों और कच्चे माल का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने कहा कि फैक्ट्री मथुरा के अनेरदा गढ़ी गांव में यमुना नदी के पास स्थित थी. साइट तक पहुंचने के लिए टीम को लगभग 3 किलोमीटर पानी से भरे खेतों को पार करना पड़ा, जहां करीब 3 से 8 फीट तक पानी भरा था. टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में लगभग दो घंटे लगे.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
अधिकारी ने कहा कि जलमग्न इलाके, रोशनी की कमी और मोबाइल संचार की दिक्कतों के बावजूद टीम ने हथियार बरामद किए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पानी से भरे खेतों का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी चरण बाहरी लोगों को इलाके में प्रवेश करने से रोकने के लिए कारखाने की साइट के पास दो खतरनाक कुत्ते रखता था. पूछताछ के दौरान चरण ने खुलासा किया कि उसने पहले अपने साथी हनवीर की सहायता की थी. उसे कुछ दिन पहले अलीगढ़ में गिरफ्तार किया गया था. हनवीर ने बाद में एक और इकाई शुरू की, जबकि चरण ने मथुरा स्थित कारखाने को अपने दम पर चलाना जारी रखा. पुलिस ने कहा कि हथियारों का निर्माण और आपूर्ति हनवीर के माध्यम से की जाती थी. अधिकारियों ने बताया कि हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाली ड्रिल मशीन, कटर, ग्राइंडर और आरी सहित अन्य मशीनें भी जब्त की गईं.
मादक पदार्थों की तस्करी में चार गिरफ्तार
उधर, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि राजधानी में कूरियर पार्सल के जरिए बिहार से मारिजुआना की आपूर्ति करने के आरोप में दक्षिण दिल्ली में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रवि रोशन (22), धीरेंद्र सिंह (20), रवि कुमार (19) और दीना नाथ (22) से 51 किलोग्राम मारिजुआना बरामद किया गया. पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा की थी. 8 सितंबर को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए साकेत में सतपुला झील के पास खिड़की एक्सटेंशन से शेख सराय जाने वाली सड़क पर एक जाल बिछाया गया था. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शाम करीब 4.30 बजे एक ऑटो-रिक्शा को रोका और इसमें बैठे रवि रोशन और धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तिपहिया वाहन से 25.896 किलोग्राम मारिजुआना से भरा एक पैकेट भी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
