Home Top News गाजा शहर में हुई रात भर बमबारी, इजराइली रक्षा मंत्री बोले- गाजा जल रहा है, आतंकी ढांचे को करेंगे तबाह

गाजा शहर में हुई रात भर बमबारी, इजराइली रक्षा मंत्री बोले- गाजा जल रहा है, आतंकी ढांचे को करेंगे तबाह

by Sachin Kumar
0 comment
Israel defence minister Gaza burning heavy strikes Gaza City

Gaza War : इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिए हैं और हमास उसके सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं है. भयंकर तबाही मचाने के बाद इजराइल ने कहा कि गाजा जल रहा है.

Gaza War : इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी जंग को दो साल पूरे हो गए हैं और अभी तक हमास ने इजराइल के सामने घुटने नहीं टेके हैं. वहीं, इजराइली सेना और वायुसेना गाजा पर हवाई हमले कर रही है, जिसकी वजह से गाजा पूरी तरह तबाह हो गया है. इजराइल ने सोमवार-मंगलवार की पूरी रात भी गाजा में जमकर गोलीबारी की. भयंकर तबाही मचाने के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज (Israel Katz) ने एक बयान जारी करके कहा कि गाजा जल रहा है. दूसरी तरफ अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने संकेत दिया कि गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर को निशाना बनाकर एक अभियान चलाया जा सकता है.

कतर की यात्रा की तैयारी कर रहे मार्को रुबियो

इजराइली रक्षा मंत्री की टिप्पणी उस वक्त सामने आई है जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) कतर की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, जहां पर उनके अधिकारियों से मिलने की योजना है जो पिछले हफ्ते इजराइल के हमले से काफी नाराज हैं. इजराइल की तरफ से कतर पर किए गए हमले में पांच हमास सदस्य और एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी. हालांकि, अरब और मुस्लिम देशों ने इस हमले की सोमवार को एक शिखर सम्मेलन में हमले की निंदा की, लेकिन अभी तक उन्होंने इजराइल को निशाना बनाकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की. वहीं, इजराइल से कतर जाते समय पत्रकारों से बात करते हुए रुबियो ने संकेत दिया कि आक्रमण अब शुरू हो गया है.

इजराइल ने कार्रवाई तेज की

मार्को रुबियो ने कहा कि जैसा कि आपने देखा है कि इजराइलियों ने वहां पर कार्रवाईयां तेज कर दी है. यही वजह है कि हमें लगता है कि हमारे पास समझौता करने के लिए बहुत कम समय है. हमारे पास अब महीने नहीं हैं और शायद हमारे पास कुछ दिन, कुछ हफ्ते बचे हैं. रुबियो ने आगे कहा कि युद्ध से भी बदतर है कि एक लंबा युद्ध खींच जाए. लेकिन किसी न किसी मोड़ पर इसको खत्म होना ही है, हमास को किसी भी कीमत पर बेअसर करना ही होगा और हमारी पूरी कोशिश हो कि हम इसको बातचीत के माध्यम से सुलझा सकें. इसी बीच उन्होंने यह स्वीकार किया कि गाजा में तीव्र सैन्य अभियान शुरू हो गया है.

आतंकी ढांचे को तबाह करके लौटेंगे

जारी युद्ध के बीच शिफा अस्पताल के पास शरण लिए गाजा शहर निवासी रादवान हैदर ने बताया कि यह एक भीषण रात थी. इजराइली सेना ने घंटों तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या हमला शुरू हो गया है. हालांकि, कैट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संकेत दिया कि यह हमला जारी है. उन्होंने ही कहा कि गाजा जल रहा है. इजराइली सेना आतंकी ढांचे को पूरी तरह से तबाह करने में जुटी है. हम न तो झुकेंगे और न ही किसी भी कीमत पर पीछे हटेंगे. जब तक मिशन पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- विंडसर कैसल से बिजनेस डील तक, Donald Trump का दूसरा ब्रिटिश स्टेट विज़िट बना चर्चा का विषय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?