Bihar News: नीतीश कुमार ने कहा कि 2 लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किश्तों में चुकाने के प्रावधान को अब अधिकतम 84 मासिक किश्तों तक बढ़ा दी गई है.
Bihar News: बिहार में नीतीश सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा. इससे पहले सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदकों को 4 प्रतिशत, जबकि महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों को 1 प्रतिशत की ब्याज दर पर 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाता था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर एक पोस्ट में कहा कि अब सभी आवेदकों के लिए ऋण ब्याज मुक्त होगा. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर, 2016 से लागू है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2 लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किश्तों में चुकाने के प्रावधान को अब अधिकतम 84 मासिक किश्तों तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए, पुनर्भुगतान अवधि 84 मासिक किश्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक किश्तों तक कर दी गई है.
बढ़ेगा छात्रों का मनोबल
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि इन फैसलों से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह और समर्पण के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे न केवल उनका अपना भविष्य बल्कि राज्य और देश का भविष्य भी संवरेगा. उधर, चुनाव नजदीक आते ही बिहार में विकास की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. पीएम मोदी ने पूर्णिया में 15 सितंबर को सीएम नातीश कुमार की मौजूदगी में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. मोदी ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया. पीएम ने पूर्णिया हवाई अड्डे पर एक नव विकसित टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर मोदी ने पूर्णिया-कोलकाता मार्ग पर पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने मखाना को प्राथमिकता दी.
अब तक मखाना किसानों की उपेक्षा
कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के लोग घुसपैठिए की वकालत करते हैं. कांग्रेस और आरजेडी बिहार का अपमान करते हैं. पिछली सरकारों ने मखाना किसानों की उपेक्षा की. बिहार का विकास विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित थे. मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती में 25,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 3×800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी. यह राज्य में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश है.प्रधानमंत्री ने 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी लिंक परियोजना के पहले चरण की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री ने बिहार में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
ये भी पढ़ेंः चुनावी सुधार या वोट की ताकत छीनने की साजिश ? कांग्रेस ने उठाए सवाल, भाजपा पर हमला
