Raj Kundra Cheating Case: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. 60 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में मिस्टर कुंद्रा से घंटों तक पूछताछ की गई. जानें पूरा मामला.
16 September, 2025
Raj Kundra Cheating Case: बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया और बिज़नेस की चमक के बीच शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिज़नेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सोमवार को मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने राज कुंद्रा से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की. ये मामला 60 करोड़ रुपये की ठगी का है, जिसने बिज़नेस और बॉलीवुड की दुनिया में हलचल मचा दी है.
चुपचाप हुई पूछताछ
हैरानी की बात ये है कि इस मामले में राज कुंद्रा से किसी पुलिस थाने में नहीं, बल्कि सीक्रेट जगह पर पूछताछ की गई. दरअसल, मीडिया के कैमरों से बचने के लिए EOW ने ये कदम उठाया. सूत्रों के मुताबिक, ये पूछताछ फिलहाल शुरुआती लेवल पर है. ऐसे में राज कुंद्रा को दोबारा भी बुलाया जा सकता है.

शिल्पा शेट्टी का रोल
इस हाई प्रोफाइल केस में शिल्पा शेट्टी का नाम भी सामने आया है. हालांकि, अब तक EOW ने शिल्पा को समन नहीं भेजा है. इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर का कहना है कि अभी और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी. आपको बता दें कि ये पूरा मामला बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमेटेड (Best Deal TV Pvt Ltd) नाम की कंपनी से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है. इस कंपनी के जरिए एक बड़े लोन कम इन्वेस्टमेंट डील का वादा किया गया था. बिजनेसमैन दीपक कोठारी, जो लोटस कैपिटल फाइनेंस सर्विसेज़ के डायरेक्टर हैं, ने आरोप लगाया कि इस डील के नाम पर उनसे 60.4 करोड़ रुपये हड़पे गए हैं. इसी शिकायत के आधार पर केस दर्ज हुआ. इसके बाद राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ेंः Bollywood की दुनिया से क्रिकेट जगत तक, इन सेलिब्रिटीज की कलाई पर चमकती हैं दुनिया सबसे महंगी घड़ियां

विदेश जाने पर रोक
इतना ही नहीं, पुलिस ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर दिया है. यानी वो बिना परमिशन के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते. एयरपोर्ट अथॉरिटी और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को भी इनके मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. वैसे, राज कुंद्रा पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं. पोर्नोग्राफी ऐप केस हो या बिज़नेस डील्स से जुड़ी परेशानियां, राज कुंद्रा पहली बार मुश्किल में नहीं हैं. हालांकि, हर बार उनकी लाइफस्टाइल और शिल्पा शेट्टी के स्टारडम के चलते ये मामला सुर्खियों में आ ही जाता है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस खबर को लेकर जमकर चर्चा कर रहे हैं.
जारी है जांच
फिलहाल EOW की जांच जारी है और राज कुंद्रा से फिर से पूछताछ होने की पूरी संभावना है. अब देखना होगा कि क्या आने वाले दिनों में शिल्पा शेट्टी से भी सवाल-जवाब होंगे या नहीं. हां, मगर इतना तय है कि 60 करोड़ की ये कहानी सिर्फ कानूनी ही नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल और बॉलीवुड गॉसिप कॉलम्स में भी खूब लाइमलाइट लेने वाली है.
